IPL 2024
IPL 2024

IPL 2024: आमतौर पर क्रिकेट के मैदान में किसी क्रिकेटर्स के लिए 40 या 42 साल की उम्र के बाद खेलना आसान नहीं होता है। ऐसे बहुत से क्रिकेटर्स देखे गए हैं, जिन्होंने 40 की उम्र को पार करने या उससे पहले ही अलविदा कहा हो, वैसे कुछ विरले ही क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने 42 या 45 वर्ष  या करीब 50 वर्ष तक की उम्र में क्रिकेट के मैदान में अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। ये तो बात इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले क्रिकेटर्स की रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी कौन रहा है?

कौन है आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी?

वैसे इसका जवाब कईं लोग जल्दबाजी में प्रवीण तांबे के रूप में देंगे। वैसे प्रवीण तांबे का नाम निकलना भी लाजिमी है, क्योंकि वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 41 वर्ष की उम्र में साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था, जिन्होंने 2016 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला, तब उनकी उम्र 44 साल और 219 दिन की थी। लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले खिलाड़ी का नाम प्रवीण तांबे नहीं है, बल्कि ये कोई और क्रिकेटर है।

IPL 2024
Brad Hogg

ये भी पढ़े- IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ा, जानें क्या है पूरा माजरा

ब्रैड हॉग रहे हैं आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

जी हां… इस मेगा टी20 लीग में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले खिलाड़ी की बात करें तो ये नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग का रहा है। आईपीएल के इतिहास में ये कंगारू गेंदबाज ही ऐसा खिलाड़ी रहा है, जिसनें 45 वर्ष की उम्र के बाद भी सक्रियता दिखायी है। ब्रैड हॉग ने आईपीएल का अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में खेला, जब 8 मई 2016 को वो गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेलने को उतरे थे। उस दिन उनकी उम्र 45 वर्ष और 92 दिन की थी।

45 वर्ष और 92 दिन की उम्र में खेला अपना अंतिम आईपीएल मैच

आईपीएल के इतिहास में ब्रैड हॉग इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने 45 वर्ष से भी ज्यादा उम्र तक खेलने में सफलता हासिल की है। उन्होंने साल 2012 में उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। ब्रैड हॉग ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में डेब्यू किया और अपना आखिरी मैच केकेआर के लिए खेले। उन्होंने इस लीग में कुल 21 मैच खेले जिसमें उन्होंने अपने नाम 23 विकेट दर्ज किए। हॉग की इकॉनोमी 7.47 की रही और उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।