IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल, जिसका खुमार इन दिनों फैंस के दिलों दिमाग में छाया हुआ है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के खिलाड़ियों से लेकर फैंस हर कोई डूबा हुआ है। आईपीएल का ये सत्र अपनी पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है और फैंस को भरपूर मनोरंजन कर रहा है। यहां पर दुनिया के तमाम नामचीन खिलाड़ी खेलते हैं। इस दौरान कोई नायक बनकर सामने आता है, तो कोई खलनायक बन जाता है।

IPL 2024: सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले 5 तेज गेंदबाज

आईपीएल में फैंस की सबसे ज्यादा जो नजरें होती है, वो बैट्समैन पर होती है, जिनके दनदनाते चौके, गगनचुंबी छक्के देखने को लेकर खूब उत्सुकता होती है। स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शक और टीवी-मोबाइल पर देखने वाले व्यूवर्स तूफानी बैटिंग देखने को लेकर बहुत ही उत्साहित रहते हैं, वहीं बॉलर्स इन बल्लेबाजों को थामने के लिए अपना हर एक दांव खेलते हैं, लेकिन कभी-कभी तो बैट्समैन इनकी जमकर धुलाई कर देते हैं, इस लीग में कुछ गेंदबाज तो छक्के खाने का शतक पूरा कर चुके हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने इस ब्रांड टी20 लीग में खाएं हैं सबसे ज्यादा सिक्सर

#5. मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लीग में 2013 से खेल रहे हैं, उन्होंने यहां पर कुछ टीमों की जर्सी में अपना जबरदस्त योगदान दिया है। मोहम्मद शमी अपनी स्विंग और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के लिए हमेशा ही एक चुनौती पेश करते रहे हैं, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी को यहां पर छक्के भी खूब लगे हैं। मोहम्मद शमी आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के देने वाले 5वें नंबर के गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक खेले  97 मैचों में 110 छक्के खाएं हैं।

#4. भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल में कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन पर रन बनाना कभी आसान नहीं रहा है, इन गेंदबाजों में एक नाम है भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार… भुवी इस टी20 लीग में 2 बार अपने सिर पर पर्पल कैप का ताज सजा चुके हैं, और अब तक यहां पर 156 विकेट झटक चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार बैट्समैन को हमेशा ही अपनी स्विंग और नकल बॉल में फंसातें हैं, लेकिन कभी-कभी वो खुद फंस जाते हैं, जहां उनकी जबरदस्त धुलाई हो जाती है, इसी के चलते वो अब तक इस लीग में 114 छक्के भी खा चुके हैं।

#3. उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट टीम में विदर्भ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमेश यादव रफ्तार के मामले में काफी खास रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कईं बार अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे उमेश यादव ने बल्लेबाजों की डंडियां खूब बिखेरी हैं, लेकिन साथ ही इन्होंने छक्के भी खूब खाएं है। तेज गेंदबाजों में छक्के खाने के मामले में उमेश यादव का नाम सूची में तीसरे नंबर पर आता है, जो अब तक 130 मैचों में 130 छक्के अपनी बॉलिंग में लगवा चुके हैं।

Umesh Yadav
Umesh Yadav

#2. जयदेव उनादकट

आईपीएल सर्किट पर जयदेव उनादकट वो नाम है, जो सालों से हम सुनते आ रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा चर्चा 2017 के सीजन में तब बटोरी थी, जब उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स से खेलते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी थी। लेकिन इसके बाद से उनादकट में वो बात नहीं दिखी, जो हुआ करती थी। इस लीग में ऑक्शन में भी करोड़ों रूपये हासिल कर चुके उनादकट सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 94 मैच में ही अपनी गेंदबाजी में 130 छक्के खाएं हैं।

#1. ड्वेन ब्रावो

इस चैलेंजिंग टी20 लीग में बल्लेबाजों को अपनी जबरदस्त वैरिएशन पर परेशानी में डालने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के महान गेंदबाज रहे ब्रावो सालों से इस लीग में खेले और उन्होंने सबसे ज्यादा 183 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन इस कैरेबियाई गेंदबाज के नाम यहां पर सबसे ज्यादा छक्के खाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2008 से 2022 तक इस लीग के 15 सीजन में सबसे ज्यादा 155 छक्के अपनी बॉलिंग पर खाएं हैं।