IPL 2024
IPL 2024

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मेगा टी20 लीग के 2024 में होने वाले सत्र को लेकर एक के बाद एक अपडेट देखने को मिल रही है, जिसमें इन दिनों टीमों के बीच ट्रेनिंग विंडो खुली है, तो उसे लेकर प्लानिंग बनती जा रही है। आईपीएल में खेल रही 10 फ्रेंचाइजी आपस में अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर रहे हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने अपने दो युवा खिलाड़ियों की अदला-बदली की है।

RR और LSG कर रहे हैं अपने खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल और आवेश खान को ट्रांसफर- रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के लिए ट्रेडिंग विंडो का प्रोसेस चल रहा है, जिसमें डैड लाइन 26 नवंबर को बतायी जा रही है। इससे पहले ही टीमें अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों का दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ ट्रांसफर कर रही हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपने युवा स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को लखनऊ सुपरजॉयंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ ट्रेड करने की खबरें मिल रही है। इसे लेकर अभी पूरी तरह से पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो दोनों फ्रेंचाइजी ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़े-IPL 2024:  गौतम गंभीर ने अचानक ही छोड़ दिया लखनऊ सुपरजॉयंट्स का साथ, इस टीम का थाम लिया दामन

देवदत्त पडीक्कल और आवेश खान दिख सकते हैं अलग टीम में

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर आ रही एक रिपोर्ट की माने तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने अपने इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों को आपस में ट्रेड करने पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसमें देवदत्त पडीक्कल को 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो वहीं इसी मेगा ऑक्शन में आवेश खान को लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने अपनी टीम में लेने के लिए 10 करोड़ रुपये चुकाए थे। जिसके बाद अगले साल 2023 में दोनों ही खिलाड़ियों के उनकी टीमों ने रिटेन किया था लेकिन अब अब दोनों फ्रेंचाइजी अपनी जरूरत के हिसाब से इन दोनों खिलाड़ियों की अदला-बदली कर रहे हैं।

2023 के सत्र में दोनों ही खिलाड़ियों का रहा फिका प्रदर्शन

भारत के दो युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल और आवेश खान को बहुत ही उम्मीद के साथ उनकी फ्रेंचाइजियों ने पिछले सीजन में रिटेन किया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले देवदत्त पडीक्कल ने 2023 के सत्र में 11 मैचों में 26.10 की मामूली औसत से केवल 261 रन ही बना सके थे। वहीं लखनऊ सुपरजॉयंट्स से खेलने वाले आवेश खान के प्रदर्शन की बात करें तो वो भी इस साल खेले गए 16वें सत्र में कुछ खास नहीं कर सके और 9 मैचों में 9.75 की बहुत ही खराब इकॉनोमी से रन खर्च कर केवल 8 विकेट ले सके।