IPL 2024
Gautam Gambhir

IPL 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के 3 दिन बाद ही अब टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में हलचल दिखने लगी है। अगले साल आईपीएल का 17वां सीजन होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आयी, जहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए पिछले दो साल से मेंटॉर रहे गौतम गंभीर ने इस टीम का दामन अचानक ही छोड़ने का फैसला किया है।

गौतम गंभीर ने LSG का छोड़ा साथ, इस टीम का धामा दामन

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर ने जहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स को तो गुड बाय कह दिया है, तो वहीं उन्होंने कप्तान के तौर पर 2 बार चैंपियन बनाने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। 2024 में होने वाले आईपीएल में गौतम गंभीर फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में मेंटॉर के तौर पर नजर आने वाले हैं। उन्होंने लखनऊ का साथ छोड़ने को लेकर पूरी फ्रेंचाइजी, सपोर्टिंग स्टाफ, खिलाड़ियों और ओनर को धन्यवाद दिया है और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़े- AFG tour of India: अफगानिस्तान जनवरी में करेगी भारत का दौरा, दोनों देशों के बीच कब और कितने मैचों की होगी सीरीज, देखे शेड्यूल

लखनऊ फ्रेंचाइजी में सभी का धन्यवाद कर अलग हुए गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने अपने ट्वीटर पर लखनऊ से अलग होने को लेकर लिखा कि, “मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपनी शानदार सफर की समाप्ति की घोषणा करता हूं, मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और इस यात्रा को यादगार बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति प्यार और अपार आभार व्यक्त करता हूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि,  “मैं डॉ. संजीव गोयनका को इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के निर्माण में उनके प्रेरक नेतृत्व और मेरे सभी प्रयासों में उनके जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में चमत्कार करेगी और प्रत्येक एलएसजी प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

फिर से कोलकाता के साथ जुड़ने को लेकर भावुक हुए गंभीर

इसके बाद गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट किया और इसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़ने की जानकारी देते हुए लिखा कि, ”मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस पर्पल और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूँ। मैं भूखा हूँ। मैं 23वें नंबर पर हूं। अमी केकेआर।”