IPL ALL TEAMS
IPL ALL TEAMS (Source_Google)

IPL 2023: टी20 फॉर्मेट एक तरह से बल्लेबाजों का फॉर्मेट साबित हुआ है। इस सबसे रोमांचक फॉर्मेट में बैट्समैन का खूब बोलबाला रहा है, जहां चौके-छक्के बहुत ही आम बात है। गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का लगातार हमला रहता है। इसी तरह का रोमांच क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी नजर आता है। जब भी टी20 क्रिकेट की बात हो तो आईपीएल फैंस की पहली पसंद के रूप में सामने आती है। आईपीएल में भी बैट्समैन का खतरनाक रूप देखने को मिलता रहता है। इस टी20 लीग ने अपने 15 सीजन पूरे कर लिए हैं, इस दौरान बल्लेबाजों के द्वारा खूब सेंचुरी लगाई गई है।

आईपीएल में अब तक लग चुकी हैं 75 सेंचुरी

आईपीएल के इतिहास में अब तक 75 सैकड़ें लग चुके हैं। केवल 15 सीजन में 75 शतक बनना कोई खेल नहीं है। जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वो टीम रही है, जिसके बल्लेबाजों ने 14 सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की ओर से भी 13 शतक शतक लगे हैं, राजस्थान रॉयल्स ने भी 12 शतक लगाएं हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बैट्समैन की ओर से 10 शतक तो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी 9 सेंचुरी देखने को मिली हैं। इसके अलावा बाकी और भी टीमें हैं, जिनकी ओर से 2 या उससे ज्यादा शतक निकले हैं, लेकिन एक ऐसी टीम है जो इस लीग के पहले ही सीजन से खेल रही है, लेकिन अब तक इनकी तरफ से केवल 1 ही शतक देखने को मिला है।

वो टीम जिसने 15 सीजन में लगाया है केवल 1 शतक

15 सीजन खेलकर भी 1 शतक ये हैरानी वाली बात है, वहीं जब आप इस टीम का नाम सुनेंगे तो यकीन ही नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पहले ही सत्र से इस टीम में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज खेले हैं, लेकिन उनकी ओर से 1 ही शतक लगा है। ये टीम है बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स…

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से लगा है केवल 1 शतक

जी हां… भले ही आपको यकीन ना हो, लेकिन इस टीम ने 223  मैच खेले हैं, लेकिन इनकी जर्सी में केवल ब्रैंडन मैकुलम वो बल्लेबाज हैं, जिसके बल्ले से शतक निकला है। इसके बाद से इस टीम ने खूब मैच खेले और टी20 क्रिकेट के एक से एक खतरनाक और दिग्गज बल्लेबाज खेले, लेकिन कभी कोई भी शतकीय अहसास को हासिल नहीं कर सका। ब्रैंडन मैकुलम इस टीम के इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने ये अहसास हासिल किया है।

KKR
Source_Jagran Josh

ये शतक भी आईपीएल के इतिहास के पहले मैच में निकला था, साल 2008 में इस लीग का शुरुआती मैच खेला गया, जहां केकेआर के लिए खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 72 गेंद में 158 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद से इस टीम ने 2 टाइटल भी जीते और खूब बेहतरीन प्रदर्शन भी किया, लेकिन शतक नहीं लगा सके।

आपको बता दें कि इस लीग में मौजूदा समय में 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, वहीं इस लीग के इतिहास में अब तक 15 अलग-अलग टीमें खेल चुकी हैं, जिसमें से गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स ये 2 नई टीमें हैं, तो वहीं गुजरात लॉयंस, राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स, कोच्चि टर्कर्स केरला, पुणे वॉरियर्स इंडिया, डेक्कन चार्जर्स ये ऐसी टीमें हैं, जो कुछ सीजन खेलने के बाद हट गई। वहीं केकेआर, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स ये वो टीमें हैं जिन्होंने पहले ही सीजन से हिस्सा लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में शामिल हुई।