IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग 16वें सीजन के लिए जैस-जैसे मैचों का सिलसिला आगगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही यहां रोमांच अपने चरम पर दिख रहा है। इस सीजन एक के बाद एक सांसे रोक देने वाले मैच खेले जा रहे हैं, इसी बीच शनिवार को डबल हेडर मुकाबलों में दोपहर में होने वाला पहला मैच होने जा रहा है, जहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में यहां पर फैंस को एक भरपूर रोमांच के साथ कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन का ये 30वां मैच होगा, यहां पिछले ही साल इस लीग का हिस्सा बनी दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। लखनऊ सुपरजॉयंट्स अपने घर में गुजरात को अदब से हराने के लिए तैयार है, तो गुजरात टाइटंस भी अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को जारी रखना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

टाइमिंग- 22 अप्रैल 2023, शनिवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- लखनऊ के एकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां की पिच बैट और बॉल दोनों से एक अच्छी टक्कर देखी जा सकती है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। यहां पर बाउन्ड्री भी काफी बड़ी है ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम 170 रन का स्कोर बनाती है, तो इसमें फाइट देखी जा सकती है।

वेदर रिपोर्ट– लखनऊ में भी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। यहां पर दिन का तापमान काफी ज्यादा रहने लगा है, ऐसे में दोपहर के मैच में गर्मी चरम पर होगी।यहां पर शनिवार को मौसम गर्म रहेगा जहां अधिकतम 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच2
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता0
गुजरात टाइटंस जीता2
टाई या बेनजीता0

श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच3
पहली पारी में जीत1
दूसरी पारी में जीत2
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर193 (LSG  VS DC, 2023)
न्यूनतम स्कोर143 (DC  VS LSG, 2023)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी,नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर