IPL CAPTAIN

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया भर के सबसे बेस्ट खिलाड़ी खेलते हैं, यहां पर लगभग तमाम क्रिकेटिंग नेशंस के खिलाड़ी खेलते हुए दिख जाते हैं। क्रिकेट जगत के स्टार प्लेयर्स के बीच यहां पर किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी टीम की कप्तानी करना बहुत ही चैलेंजिंग होता है। आईपीएल के जबरदस्त प्रेशर के बीच किसी भी खिलाड़ी के लिए कप्तानी करना और चुनौती पर खरा उतरना अपने आप में एक बहुत बड़ी और खास उपलब्धि है। यहां एक से एक दिग्गज कप्तान हुए हैं, जिन्होंने खास सफलता हासिल की है।

3 कप्तान जिनके नाम है सबसे ज्यादा जीत

जब आईपीएल के दिग्गज कप्तानों की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट के कईं सितारों ने कप्तानी का लोहा मनवाया है। इन सबके बीच आईपीएल के 16वें सीजन से पहले हम यहां इस आर्टिकल में कुछ सफलतम कप्तान की चर्चा करेंगे। आपको आईपीएल के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों से रूबरू करवानें जा रहे हैं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए सीधे टॉपिक पर आते हैं और आपको बताते हैं वो 3 दिग्गज कप्तान जिन्होंने इस मेगा टी20 लीग में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच….

#3. गौतम गंभीर 71 जीत

आईपीएल के इतिहास में जब भी सबसे चतुर और सफलतम कप्तान की बात करते हैं तो इसमें गौतम गंभीर का नाम कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इस लीग के इतिहास में सालों तक कप्तानी है। जिसमें वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान काफी समय तक रहे। गौतम गंभीर ने इस दौरान केकेआर की टीम को 2 खिताब दिलवाएं। उन्होंनें आईपीएल में बतौर कप्तान 129 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 71 मैचों में जीत दर्ज की तो 57 मैचों में हार का सामना किया। वो इस लीग में तीसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं।

GAUTAM GAMBHIR
GAUTAM GAMBHIR

#2. रोहित शर्मा- 79 जीत

मुंबई इंडियंस… इस टीम का जब भी नाम आता है रोहित शर्मा का चेहरा फैंस के जेहन में अपने आप ही आ जाता है। आईपीएल के इस मेगा टी20 लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान हिटमैन ही रहे हैं। इन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी अगुवायी में 5 बार चैंपियन बनाया। मुंबई पलटन के लिए 2013 से ही कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को कुल 140 मैचों में अगुवायी करने का मौका मिला है। इसमें से उन्होंने 79 मैचों में जीत हासिल की, वहीं 60 मैचों में हार का सामना किया। वो इस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाले दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।

#1. महेन्द्र सिंह धोनी- 123 जीत

कप्तान की बात होती है, तो महेन्द्र सिंह धोनी वो नाम हैं जिनका पूरे क्रिकेट जगत में डंका है। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी का जादू चला है। आईपीएल में एमएस धोनी पहले ही सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने 210  मैचों में नेतृत्व किया, जिसमें से वो 123 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं उन्हें 86 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में पावर प्ले में बने 3 सबसे न्यूनतम स्कोर, टीमों का नाम आपको कर देगा हैरान