WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

WTC FINAL 2023: इंग्लैंड के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को दबाव में ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में पहले खेलते हुए 469 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151 रन पर आधी टीम खो दी है।

सौरव गांगुली ने कोच राहुल द्रविड़ को बतायी कैसी हो रणनीति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने जमकर धुनाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े जहां ट्रेविस हेड ने 163 रन की पारी खेली, तो स्मिथ भी 121 रन बनाने में कामयाब रहे। भारतीय टीम के गेंदबाजों की निराशाजनक गेंदबाजी देखने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी काफी निराश है, और उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की रणनीति बदलने की बात कही।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: पहले दिन बैकफुट पर आने के बाद अब टीम इंडिया कैसे करें वापसी, हरभजन सिंह ने दिया खास मंत्र

दादा ने बताया कैसे मिलेगा इंग्लैंड की पिच पर गेंदबाजों को फायदा

सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करने के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक खास सलाह दी। जिसमें उन्होंने बताया कि द्रविड़ को साल 2007 में इंग्लैंड में उनकी कप्तानी में गेंदबाजों के लिए जो रणनीति बनायी थी, उसी को यहां अमल करना चाहिए। जिससे इंग्लैंड की पिच पर फायदा मिल सकता है।

दादा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, बाहर यह कहना बहुत आसान है कि अगर मैं कप्तान होता तो क्या करता। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा ने अपनी ओर से सब कुछ आजमाया होगा। लेकिन कई बार जब गेंदबाज सही लय में नहीं होते तो बहुत मुश्किल हो जाती है। हमारे गेंदबाज दो-तीन महीने टी20 क्रिकेट खेलकर आए हैं। और यह उनकी गेंदबाजी में दिखा भी. मोहम्मद शमी भी जब शुरुआत में गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी लेंथ थोड़ी छोटी थी।

राहूल द्रविड़ को अपनी कप्तानी में 2007 वाली रणनीति दिलायी याद

इसके बाद गांगुली ने आगे कहा कि, मुझे याद है कि साल 2007 में जब हम यहां आए थे तो राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हमने यहां टेस्ट सीरीज जीती थी। हमने 21 साल बाद इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। मुझे याद है कि हमने अपने गेंदबाजों को साफ निर्देश दिया था कि आपने स्क्वेअर ऑफ द विकेट रन नहीं खाने। हमने जानबूझकर पॉइंट और स्क्वेअर लेग फील्डर हटा दिया था। गेंदबाजों को हिदायत थी कि कवर्स पर ही रन बनाने को मजबूर करना है। हमारे पास जहीर खान, आरपी सिंह और श्रीसंत जैसे स्विंग गेंदबाज थे। हमने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा और यह काम कर गया। हम टेस्ट मैच जीते और फिर सीरीज भी। मुझे लगता है कि राहुल को उसी से सीखना चाहिए।