WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की खिताबी भिड़ंत का आगाज हो चुका है। बुधवार से शुरू हुए इस मेगा फाइनल मैच में पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बैकफुट पर दिखी। रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी जीत के इरादें के साथ उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीता, लेकिन इसके अलावा पूरा दिन गेंदबाजों ने पूरी तरह से संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी के दम पर पहले दिन मैच में पकड़ बना चुकी है।

WTC FINAL में टीम इंडिया बैकफुट पर

इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड के नाबाद 146 रन और स्टीवन स्मिथ के नाबाद 95 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को पहले दिन काफी दर्द दिया है, जहां कंगारू टीम ने केवल 3 विकेट खोकर 2 खोकर 327 रन बना लिए हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट भारतीय टीम के लिए यहां से वापसी मुश्किल मान रहे हैं।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ऑफिशियल्स घोषित, ये दो दिग्गज अंपायर होंगे मैदान में, जानें मैच रेफरी से लेकर थर्ड और फॉर्थ अंपायर

हरभजन सिंह ने दिया वापसी का मंत्र

इसी बीच टीम इंडिया को दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने वापसी का खास मंत्र दिया है। भज्जी ने इस पहले दिन के खेल को भूल जाने और आगे बढ़ने की सलाह देते हुए 3 बड़ी बात कही है, जिससे उन्होंने माना कि इन बातों को फॉलो कर टीम इंडिया इस मैच में फिर से लौटकर जीतने की स्थिति में पहुंच सकती है।

भज्जी ने कहा, नई गेंद का उठाए लाभ

टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, भारत को अगर मैच में वापसी करनी है तो तीन काम करने होंगे। सबसे पहला काम जो भारत को करना होगा कि नई गेंद ली है उसका फायदा उठाना होगा। नई गेंद से आपको आगे गेंदबाजी करनी होगी। बल्लेबाजों को ड्राइव करने के लिए मजबूर करना होगा। इसके लिए अगर आपको फील्ड थोड़ी फैलानी भी पड़े तो चलेगा।

टॉप ऑर्डर को लेनी होगी खास जिम्मेदारी

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, जब बैटिंग आए तो यह भूल जाइए कि कितना समय बचा है कितना नहीं। आपको अच्छी तरह बल्लेबाजी करने का मौका यहां मिलेगा। पिच बहुत बढ़िया है। और अगर मैच जीतना है तो आपके टॉप ऑर्डर को रन बनाने होंगे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली… इन चार खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा।