IPL 2023 Playoffs & Finals Schedule, Venue Details
IPL 2026 Schedule

TEAM INDIA: विश्व क्रिकेट के पटल पर भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का बहुत ही खास रूतबा है। ऐसा रूतबा कि जब भी चाहे, जैसा चाहे वैसा कर दिखाने का भी दम भरता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तक को अपने इशारों पर नचाने का माद्दा रखने वाले बीसीसीआई के आगे किसी की एक नहीं चलती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है…पैसा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास अथाह पैसा है। जिसे वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के रूप में जाना जाता है।

भारतीय टीम की आईसीसी इवेंट में असफलता पर हो रही है आलोचना

खेल जगत में भी बीसीसीआई का बहुत बड़ा वर्चस्व है, लेकिन इसी बड़े ओहदे वाले बोर्ड के बैनर तले खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले एक दशक से एक भी आईसीसी इवेंट जीतने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। 2013 के बाद से टीम इंडिया लगातार आईसीसी ट्रॉफी के मामले में खाली हाथ रही है। आईसीसी के बड़े इवेंट में लगातार विफलता झेल रही टीम इंडिया की पिछले कुछ समय से खूब आलोचना हो रही है।

TEAM INDIA
TEAM INDIA

ये भी पढ़े- BCCI Sacks Chetan Sharma led Selection Committee after Another Loss at the ICC T20 World Cup 2022.  

पूर्व कप्तान वेंगसरकर ने टीम इंडिया नहीं बल्कि बीसीसीआई को लिया आड़े हाथ

इसी बीच अब टीम इंडिया नहीं बल्कि टीम इंडिया को चलाने वाले बोर्ड पर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंकसरकर ने जबरदस्त हमला बोला है। भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत के सदस्य रहे इस दिग्गज बल्लेबाज ने बीसीसीआई पर बुरी तरह से भड़ास निकाली और उनके द्वारा आईपीएल और मीडिया राइट्स से करोड़ों रूपये कमाने और भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ तैयार नहीं कर पाने को लेकर कड़ा हमला बोला है। वेंगसरकर ने दो-टूक अंदाज में पूछा कि आपको फ्यूचर कैप्टन और बैंच स्ट्रेंथ कहां है?

फ्यूचर कैप्टन और बैंच स्ट्रेंथ तैयार ना कर पाने को लेकर किया हमला

दिलीप वेंगसरकर ने हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए कहा कि,  “दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पिछले 6-7 सालों में मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है, उनमें न तो दृष्टि है, न ही खेल के बारे में गहरी जानकारी है और न ही क्रिकेट की समझ है। उन्होंने शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया (पिछले साल श्रीलंका के दौरे पर मुख्य खिलाड़ियों के ना खेलने पर) यहीं पर आप भावी कप्तान को तैयार कर सकते थे।”

ये भी पढ़े- TEAM INDIA:क्या बीसीसीआई टीम इंडिया के इन दो सबसे बड़े स्टार खिलाड़ियों से छुड़ाना चाहती है पीछा? टी20 इंटरनेशनल से दूर करने के दिए संकेत

करोड़ों रूपये कमाना ही नहीं है एकमात्र उपलब्धि

इसके बाद उन्होंने आगे बीसीसीआई की केवल पैसा बनाने की सोच और काम पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि, आपने किसी को तैयार नहीं किया है। आप बस आते ही खेलते हैं। आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं, बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल होना, मीडिया राइट्स में करोड़ों रुपये कमाना ही एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए।”