Hardik-Pandya-
Hardik-Pandya

T20WC 2024:  भारतीय क्रिकेट टीम की कमान फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में हैं। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में मैन इन ब्ल्यू झंड़े भी गाड़ रही है, जहां एक के बाद एक बाइलेट्रल सीरीज अपने नाम करती जा रही है। इसी बीच पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं, लगातार रोहित इस फॉर्मेट में आराम कर रहे हैं, तो वहीं हार्दिक को टीम की अगुवायी करने का मौका दिया जा रहा है।

रवि शास्त्री भी कर रहे हैं हार्दिक को 2024 के टी20 विश्व कप में कप्तानी देने की पैरवी

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जिस तरह से टीम इंडिया को सफलता मिली है, तो साथ ही आईपीएल में उनकी अगुवायी में जिस अंदाज में गुजरात टाइटंस की टीम खेल रही है, उसके बाद से अब भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक को देने की मांग लगातार तेज होने लगी है। अगले साल यानी साल 2024 के टी20 वर्ल्ड में में इस हरफनमौला को कप्तानी देने की मांग में अब पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है।

ये भी पढ़े- IPL 2023 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Updated on May 9th After KKR vs PBKS

मुझे लगता है हार्दिक ही करेंगे 2024 के वर्ल्ड कप में कप्तानी

भारत के लिए सालों तक अपने मार्गदर्शन में जबरदस्त सफलता दिलाने वाले रवि शास्त्री ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में हार्दिक को कप्तानी देकर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की तरह प्रयोग करने की बात कही है। स्टार स्पोर्ट्स के रनऑर्डर प्रोग्राम में रवि शास्त्री ने इस बात को रखा और कहा कि, "कोई भी विश्व कप में अपनी जगह बना सकता है लेकिन मुझे लगता है कि टीम का नेतृत्व हार्दिक ही करेंगे। वनडे विश्व कप के बाद अगले दो विश्व कप टी20 के ही हैं। हार्दिक पहले ही टी20 में भारतीय टीम के स्टैंडबाय कप्तान हैं, इसलिए अगर वह फिट रहते हैं तो वह ही कप्तान रहेंगे। मुझे लगता है कि चयनकर्ता अब नई दिशा में सोचेंगे। मौजूदा समय में हमारे सामने कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। अगर पूरी तरह से टीम का कायाकल्प नहीं होता है तब भी हमें कुछ नए चेहरे तो जरूर दिखाई देंगे।"

टी20 विश्व कप में कुछ युवा चेहरें भी हासिल करेंगे मौका

भारत के मुख्य कोच के रूप में काफी काम कर चुके इस दिग्गज ने आगे कहा कि, "भारत के पिछले टी20 विश्व कप में खेलने वाले कई खिलाड़ी उस टीम में मौजूद होंगे लेकिन टीम में कुछ नए चेहरे भी होंगे। जैसा कि इस आईपीएल सीजन हम नई प्रतिभाओं का गवाह भी बने हैं।"