Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के दौरे के लिए पिछले ही दिनों टीम का सेलेक्शन किया गया। शुक्रवार को विंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया, जहां कईं युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन इन युवा चेहरों के बीच एक नाम सरफराज खान का रहा, जिन्हें फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। सरफराज खान को पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। जिसके बाद कईं दिग्गज भड़के हुए हैं।

सरफराज का ना चुनने को लेकर बीसीसीआई का खुलासा

मुंबई के इस युवा बल्लेबाज के सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भी टीम में ना लेने पर भारत के कईं बड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सवाल खड़े कर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने इन तमाम सवालों के बीच सरफराज खान को टीम में सेलेक्ट नहीं करने की वजह का खुलासा कर दिया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस स्टार युवा खिलाड़ी को बार-बार नजरअंदाज करने के पीछे उनकी खराब फिटनेस है।

SARFARAZ KHAN
SARFARAZ KHAN

ये भी पढ़े- TEAM INDIA: चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर पर मंडराया खतरा, 3 युवा खिलाड़ी जो पुजारा को कर सकते हैं रिप्लेस

बोर्ड ने बताया आखिर क्यों सरफराज को किया जा रहा है नजरअंदाज?

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि, “इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है।“

‘‘ क्या चयनकर्ता नासमझ है जो लगातार दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है।“

बोर्ड ने कहा, सरफराज को करना होगा अपनी फिटनेस पर काम

बोर्ड के इस अधिकारी ने आगे कहा कि, सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है, उसकी कुछ बातें और कुछ भाव भंगिमा अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है,  उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।

आपको बता दें कि सरफराज खान के एक नजदीकी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि, हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने प्रवास के दौरान इस खिलाड़ी ने ‘यो यो टेस्ट’ में 16.5 अंक हासिल किये थे। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है।