RISHABH PANT
RISHABH PANT

RISHABH PANT:साल 2023 की शुरुआत से ठीक कुछ घंटे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए। अपनी कार से हुए एक्सीडेंट के बाद से लेकर अब तक ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती हैं। इन दिनों ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिला बेन हॉस्टिपट में चल रहा है, जहां उनकी सफलतम सर्जरी हो गई है। इस सर्जरी के बाद पहली बार ऋषभ पंत की प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

जी हां… करीब 18 दिनों के बाद टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर देखा गया, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया अपने तमाम फैंस, सपोर्ट करने वाले लोगों, बीसीसीआई से लेकर सरकारी ऑथोरिटी का अभार व्यक्त किया। जिसमें उन्होंने अपने फैंस के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी तो साथ ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह का भी विशेष रूप से नाम लिया।

एक्सीडेंट के 18 दिन बाद ऋषभ पंत आए सोशल मीडिया पर, जताया सभी का आभार

ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद अपने सोशल मीडिया पर उपस्थिति दी। और एक के बाद एक दो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “मैं  सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी  को धन्यवाद।“

ट्वीट कर फैंस, बीसीसीआई, टीममेट्स सबको लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

अपने इस ट्वीट के साथ ही भारत के इस क्रिकेटर ने एक और ट्वीट किया। अपने इस दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “अपने दिल की गहराई से मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीममेट्स, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।”

दिसंबर लास्ट में पंत का अपनी कार से हुआ था भीषण एक्सीडेंट

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 को भारतीय टीम का ये दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली से अपने घर रुड़की अपनी मां को नए साल का सरप्राइज देने जा रहा था, लेकिन समय को कुछ और मंजूर था, जो अपने घर तो नहीं और हॉस्पिटल में पहुंच गया। बीच रास्ते में उनकी कार का संतुलन बिगड़ने से 3-4 पलटी खा गई। और वो इसमें बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इस जोरदार एक्सीडेंट में सिर, पैर और पीठ पर चोटें आयी। जो फिलहाल इससे रिकवरी कर रहे हैं। गनीमत रही कि उनकी कार में आग लगने से पहले वो बाहर निकल गए थे।