IPL Auction
IPL Auction

IPL Auction 2024: क्रिकेट जगत की सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की चर्चा काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र से पहले कुछ ही दिनों के बाद मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गजों के साथ ही कईं युवा खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिसमें से काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो रहेंगे फ्रेंचाइजी के निशानें पर

आईपीएल के 17वें सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए पिछले ही दिनों रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें कईं ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें अपनी फ्रेंचाइजी के द्वारा रिलीज कर दिया गया है और वो फिर से अपना किस्मत अजमाने उतरेंगे। इनमें से ही आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्हें लेकर मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ मच सकती है।

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में सोल्ड होने वाला पहला खिलाड़ी, क्या जानते हैं आप?

ऋतिक शौकिन

दिल्ली के उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋतिक शौकिन आईपीएल में पिछले दो सीजन से खेल रहे हैं। वो पिछले 2 साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, जहां उन्हें जो कुछ भी मैच खेलने का मौका मिला, वहां उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। ऋतिक शौकिन को मुंबई इंडियंस ने रिलीज तो कर दिया है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी क्षमता दिखायी है, उसे देखते हुए तो ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उन्हें पाने के लिए जोर लगाएंगी। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 12 विकेट लेने के साथ ही 7 पारी में 70 रन भी बनाए हैं।

IPL Auction 2024
Hrithik Shokeen

कार्तिक त्यागी

भारतीय क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ सालों में कईं बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिले हैं। जिसमें एक नाम उत्तर प्रदेश के कार्तिक त्यागी का भी रहा है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। आईपीएल के मंच पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले और 19 मैचों में 15 विकेट झटके। उनकी सबसे खास बात उनकी गेंदबाजी की रफ्तार है, जो 145 के पार पहुंचती दिखती है। कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स ने रिलीज तो कर लिया, लेकिन भविष्य के सितारें माने जा रहे इस खिलाड़ी को लेने के लिए ऑक्शन में होड़ दिख सकती है।

IPL Auction 2024
Kartik Tyagi

ये भी पढ़े-IPL 2024: वो 4 भारतीय दिग्गज, जो इस सीजन के बाद आईपीएल को कह सकते हैं अलविदा

सरफराज खान

भारतीय घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान पिछले काफी सालों से धूम मचा रहे हैं। लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज को अब तक आईपीएल में सफलता नहीं मिल सकी है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सत्र तक खेलने वाले सरफराज को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद अब वो ऑक्शन में उतरेंगे। भले ही आईपीएल में इनका बल्ला नहीं चला है, लेकिन ये खिलाड़ी बहुत ही कमाल का फिनिशर हो सकता है। सरफराज खान में बड़े शॉट्स खेलने की जबरदस्त काबिलियत है। ऐसे में 96 टी20 मैच खेल चुके इस बल्लेबाज को लेने के लिए टीमों के बीच रेस दिख सकती है।

IPL Auction 2024
Sarfaraz Khan