Rohit Sharma
Mumbai Indians

IPL 2024: क्रिकेट जगत में फैंस की सबसे चहेती टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। 2024 में होने वाले 17वें सीजन से पहले ट्रेडिंग विंडो की प्रक्रिया ने पिछले कुछ दिनों से हर किसी का ध्यान खींचा है, जहां एक के बाद एक कईं प्लेयर्स की ट्रेडिंग देखने को मिली है। जिसमें फैंस और पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान आईपीएल के चर्चित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की ट्रेडिंग पर थी। हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से होते हुए मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं।  

हार्दिक पंड्या की हुई मुंबई इंडियंस में घर वापसी

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के टीम में जाने की पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त अटकलें लगाई जा रही थी। जिसमें कभी तो इस खबर को काफी पक्का माना जाने लगा, तो आखिरी पल में ऐसी भी खबरें देखने को मिली कि हार्दिक गुजरात टाइटंस छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। लेकिन रविवार रात होते-होते हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये चुकाकर गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड कर लिया और इसके साथ ही अब ये हरफनमौला खिलाड़ी अब अगले सीजन मुंबई इंडियंस के साथ नजर आएगा।

IPL 2024
HARDIK PANDYA GT

ये भी पढ़े-IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम में लेने के लिए इन दो बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाहर करने की कर ली तैयारी!

क्या हार्दिक होंगे नए कप्तान या रोहित ही संभालेंगे कमान?

हार्दिक पंड्या ने घर वापसी कर ली है। 2015 से आईपीएल में शामिल होने के बाद ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी लगातार 7 साल यानी 2021 तक ब्ल्यू आर्मी में खेलता रहा, लेकिन 2022 में गुजरात टाइटंस के रूप में नई टीम जुड़ने के बाद वो उनके कप्तान हो गए। गुजरात टाइटंस के साथ 2 साल का रिश्ता खत्म कर अब हार्दिक फिर से मुंबई में घर वापसी कर चुके हैं, जिसके बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? हार्दिक पंड्या या रोहित शर्मा…

रोहित-हार्दिक में से किसे बनाए कप्तान, फंसा पेंच

इस सवाल ने अब बहुत ही बड़ी डिबेट खड़ी कर दी है। वैसे इतना तो तय दिख रहा है कि हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए फ्यूचर कैप्टन होंगे, तभी तो मुंबई ने उन पर ये दांव खेला है, लेकिन अगले ही सीजन में वो इस टीम के कप्तान होंगे, या फिर रोहित शर्मा ही टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे। क्योंकि हिटमैन अपनी कप्तानी में इस टीम को 5 बार आईपीएल का टाइटल जीतवा चुके हैं। 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अब ज्यादा समय आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं, ऐसे में उन्हें कप्तान बरकरार रखा जाएगा या फिर हार्दिक को कमान सौंपी जाएगी?

रोहित ही हो सकते हैं आईपीएल 2024 में टीम के कप्तान

इसका जवाब वैसे तो मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ही दे सकती है, लेकिन इसका जवाब ढूंढनें की कोशिश करें तो हार्दिक को 2024 के सत्र में तो कप्तानी मिलना काफी मुश्किल है। क्योंकि भले ही वो अपनी कप्तानी कौशल को साबित कर चुके हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस को 2 सीजन में फाइनल तक टीम को पहुंचाया और 1 बार खिताब जीताया, साथ ही उन्होंने 31 मैचों में 22 मैचों में जीत हासिल की तो केवल 9 मैच गंवाएं, लेकिन रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत के लिए वर्ल्ड कप में जिस तरह से कप्तानी की है, साथ ही वो आईपीएल में मुंबई को काफी सफलता दिला चुके हैं।

हार्दिक को दी जा सकती है आईपीएल 2025 की कप्तानी

जिसमें 158 मैचों में 87 मैचों में जीत दिलायी है तो वहीं केवल 67 मैच हारे हैं। इस बात से कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का कम से कम 2024 के सत्र में कप्तान रहना तय है। इसके बाद मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को 2025 के आईपीएल में कप्तान बना सकता है। क्योंकि उस वक्त तक रोहित 38 को पार कर चुके होंगे, तो हो साथ ही उन पर टीम इंडिया की कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी, तो मुंबई की कमान हार्दिक को सौंपकर वो कुछ भार कर करना चाहेंगे।