IPL Oldest Players
IPL Oldest Players

IPL Oldest Players: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ी और चकाचौंध से भरी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन (IPL-17) का बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के सत्र के आगाज होने में अब महज 2 महीनों का वक्त बचा हुआ है। इन दिनों आईपीएल में हिस्सा लेने जा रही तमाम टीमें तैयारी में व्यक्त होती दिख रही है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 का बिगुल 22 मार्च को बजने जा रहा है। ऐसे में तैयारियां जोर पकड़ रही हैं।

सबसे ज्यादा उम्र तक आईपीएल खेलने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल के इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में अब तक कईं ऐसे दिलचस्प रिकॉर्ड बने हैं, जो अपने आप में बहुत ही खास और हर किसी का ध्यान खींचनें वाले रहे हैं। इस मेगा टी20 लीग में कईं खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव तक खेलते रहे। आपको आज हम इस आर्टिकल में आईपीएल के इतिहास में अब तक के ऐसे 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों को बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र तक आईपीएल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। तो चलिए देखते हैं, वो 5 खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा उम्र तक खेलते रहे आईपीएल मैच…

IPL Oldest Players
IPL Oldest Players

ये भी पढ़े-MS Dhoni Retirement: महेन्द्र सिंह धोनी IPL 2024 के बाद ले लेंगे संन्यास! जानें क्यों खत्म करना पड़ेगा आईपीएल करियर

5. क्रिस गेल

वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़े खिलाड़ी और टी20 के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का कद किसी से छुपा नहीं है। इस विस्फोटक खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में सालों तक सेवाएं दी। जिसमें उन्होंने 142 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 4965 रन बनाए। इस दौरान गेल ने 6 शतक के साथ 31 अर्धशतक जड़े। उन्होंने इस लीग में अपना आखिरी मैच अपनी 42 साल और 7 दिन की उम्र तक खेला।

4. इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है। इस प्रोटियाज गेंदबाज ने खासकर टी20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का खूब नजारा पेश किया है। वो आईपीएल में भी काफी खेले। उन्होंने आईपीएल के इस लीग में अपना आखिरी मैच 42 साल और 29 दिन तक खेला। उन्होंने इस लीग में 2014 से 2021 के बीच कुल 59 मैचों में कुल 82 विकेट अपने नाम किए हैं।

3. मुथैया मुरलीधरन

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े विकेट टेकर और अबूझ पहेली बनने वाले पूर्व महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कोई तोड़ नहीं था। श्रीलंका के स्पिन के इस जादूगर ने अपने पूरे करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की है। आईपीएल में भी मुरलीधरन का कमाल रहा है। आईपीएल में वो कईं साल तक खेले। इस दौरान उन्होंने 66 मैच खेले। मुरलीधरन ने इस दौरान 63 विकेट भी अपने नाम किए। मुरलीधरन भी आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक रहे, जहां वो 42 साल और 35 दिन की उम्र तक खेलते रहे।

2. प्रवीण तांबे

आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे का भी जुड़ा है। इस खिलाड़ी ने अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है, क्योंकि वो इस लीग में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। तो साथ ही प्रवीण तांबे इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले खिलाड़ी रहे। प्रवीण तांबे ने 44 साल और 219 दिन की उम्र तक अपना लास्ट आईपीएल मैच खेला। उन्होंने इस लीग में 33 मैचों में 28 विकेट झटके।

1. ब्रैड हॉग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज ब्रैड हॉग बड़े ही खतरनाक गेंदबाज रहे हैं। इस गेंदबाज ने शेन वॉर्न के जाने के बाद से लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजी की बागडौर संभाली। ब्रैड हॉग की बात करें तो वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने 45 साल और 92 दिन की उम्र तक इस लीग में खेला। ब्रैड हॉग ने इस दौरान कुल 21 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए।