Shreyas-Iyer-KKR
Shreyas-Iyer-KKR

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के रोमांच के बीच एक के बाद एक कईं खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होते जा रहे हैं। इस बार कईं बड़े नाम चोट के चलते नहीं खेल पा रहे हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी हैं, जिसमें अब एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी जुड़ गया है, जो इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। केकेआर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से परेशान हैं, और उनके इस सीजन से बाहर होने की पुष्टी मंगलवार को हो गई।

वो 3 खिलाड़ी जो हो सकते हैं श्रेयस अय्यर के सही विकल्प

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का बाहर होना बड़ा झटका है। वैसे माना जा रहा था कि ये स्टार बल्लेबाज कुछ मैचों से दूर रहने के बाद वापसी कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब केकेआर की फ्रैंचाइजी और टीम मैनेजमेंट बड़े ही संकट में फंस गए हैं। अय्यर के बाहर होने के बाद उनके जैसा खिलाड़ी मिलना तो नामुमकिन है, लेकिन केकेआर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ बाहर बैठे खिलाड़ियों में से विकल्प तलाश सकती है। तो चलिए आपको हम बताते हैं, वो 3 खिलाड़ी जो अय्यर के हो सकते हैं सही विकल्प…

ये भी पढ़े- IPL 2023: केकेआर ने खेल डाला बड़ा दांव शाकिब के बाहर होने के बाद इस तूफानी बल्लेबाज को दी जगह

शेल्डन जैक्सन

भारतीय घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें टीम इंडिया का टिकट नहीं मिल पाया है, और ना ही आईपीएल में इतने ज्यादा मौके मिले हैं। इस लिस्ट में एक नाम सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खूब छाप छोड़ी है, लेकिन आईपीएल में खास मौका नहीं मिल पाता है। जैक्सन पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया। परंतु शेल्डन जैक्सन की किस्मत खुल सकती है, जिन्हें केकेआर ही श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंस के तौर पर शामिल कर सकती है।

प्रियम गर्ग

भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग की प्रतिभा में कोई कमी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के इस युवा स्टार खिलाड़ी ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में ऑरेंज आर्मी का हिस्सा बने थे। यहां उन्होंने कुछ आकर्षक पारियां खेली थी, लेकिन ज्यादा अच्छा नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें सनराइजर्स ने रिलीज कर दिया, तो मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका। अब प्रियम गर्ग को आईपीएल के इस सीजन में वापसी का टिकट मिल सकता है। केकेआर की टीम अपने रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर सकती है, जो अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

IPL 2023
IPL 2023

बाबा इन्द्रजीत

तमिलनाडू क्रिकेट से कईं बेहतरीन क्रिकेटर देखने को मिले हैं। जिसमें एक नाम बाबा इन्द्रजीत का भी है। इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कृछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। बाबा इन्द्रजीत को आईपीएल में पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौका दिया था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। बाबा अपराजित नंबर-3 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, ऐसे में उन्हें केकेआर का खेमा कप्तान श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका देने पर विचार कर सकती है।

IPL 2023
IPL 2023