TATA IPL- 1
TATA IPL (Source_Twitter)

IPL 2023: क्रिकेट गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। भारत में खेली जाने वाली इस टी20 लीग को लेकर उत्साह ना केवल भारत या क्रिकेट नेशंस तक की सीमित है, बल्कि इसे क्रिकेट ना खेलने वाले देशों में भी पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में पिछले 15 साल से जारी फैंस के दिलों पर राज करने वाली इस टी20 लीग को लेकर अपना ही एक खास स्थान बन चुका है। आईपीएल के हर सीजन के खत्म होते ही अगले सीजन का इंतजार होना अब तो आम बात हो चुका है।

आईपीएल के इसी क्रेज को इस बार भी देखा जा रहा है। साल 2008 से शुरू होने के बाद ये हाई प्रोफाइल टी20 लीग अब अपने 16वें सीजन की तरफ अग्रसर है। जो इस साल मार्च के आखिर में शुरू होगा। इसके इंतजार में क्रिकेट प्रेमी दिल थाम कर बैठे हुए हैं। आईपीएल के इस साल होने वाले सत्र में भी रोमांच का भरपूर डॉज देखने को मिलने वाला है।

10 बल्लेबाज जो रह सकते हैं रनों की रेस में सबसे आगे

दुनिया की सबसे बेहतरीन और रोचक टी20 लीग के रूप में स्थापित हो चुकी आईपीएल के 16वें सीजन में चौके-छक्के एक बार फिर से फैंस का मन मोह लेंगे। बल्लेबाजों की बात करें तो कई ऐसें बल्लेबाज हैं, जो अपना जलवा इस मंच पर इस बार दिखा सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं वो 10 बल्लेबाज जो रनों की रेस में हो सकते हैं सबसे आगे….

डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल में एक से एक विदेशी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। इन विदेशी स्टार खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज डेविड वार्नर का एक खास जलवा देखने को मिला है। डेविड वार्नर इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। कई साल से खेल रहा ये बल्लेबाज पिछले ही सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जुड़ा, जिसके बाद फिर से उनका वहीं पुराना फॉर्म नजर आया। वार्नर इस समय इतनी खास फॉर्म में नहीं है, लेकिन जैसा वो इस लीग में खेलते हैं, उसे देख तो वो इस बार भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।

david warner
IPL 2023 David Warner(Source_Google)

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

जब भी आईपीएल की बात आती है, तो सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज में इंग्लैंड के जोस बटलर का दमखम साफ तौर पर नजर आ जाता है। जोस बटलर पिछले कई साल से इस ब्रांड लीग में खेल रहे हैं। वो कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने हैं। राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम इस बल्लेबाज ने 2022 के सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनके पास एक जबरदस्त निरंतरता है। ऐसे में उनका नाम भी अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गिना जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आईपीएल के इतिहास में एक सिंगल एडिशन में 1000 के करीब रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की बात ही कुछ और है। रन मशीन विराट कोहली इस लीग के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उनके लिए पिछला सत्र बहुत ही खराब रहा था। जिसके बाद उनके करियर को ढलान पर माना जाने लगा, लेकिन पिछले साल एशिया कप से उन्होंने फिर से अपनी पुरानी लय को हासिल कर लिया है, जो जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में आरसीबी के इस दिग्गज बल्लेबाज को फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में शामिल होता देखा जा सकता है।

Virat-Kohli-IPL
Virat Kohli (Source_Times of Sports)

सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)

भारतीय क्रिकेट टीम की नई रन मशीन अगर मौजूदा स्थिति में सूर्यकुमार यादव को माना जाए को बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। सूर्या इन दिनों काफी जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। खासकर टी20 क्रिकेट में तो उनकी फॉर्म का क्या कहना। आईपीएल में मुंबई का ये स्टार बल्लेबाज गेंदबाजों को अपने ही तरीके से धो रहा है। उनकी बैटिंग स्टाइल को देखते हुए इस बार के आईपीएल में माना जा रहा है कि वो फिर से गेंदबाजों का काल बन सकते हैं। ऐसे में ये मानने में बिल्कुल भी गलत नहीं है कि वो इस सीजन रन का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कद किसी से छुपा नहीं है। इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ साल में एक खास जगह बनायी है। श्रेयस अय्यर आईपीएल में भी सबसे खास बल्लेबाज माने जाते हैं, जिनमें रन बनाने की जबरदस्त काबिलियत दिखायी पड़ती है। श्रेयस अय्यर पिछले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने। जिसके बाद उनका बल्ला खास नहीं बोला, लेकिन फिलहाल वो शानदार अंदाज में रन बनाने दिख रहे हैं। जिससे उन्हें इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होता देखा जा सकता है।

ऋतुराज गायकवड़( चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के एक बहुत ही प्रतिभाशाली और फ्यूचर माने जाने वाले ऋतुराज गायकवड़ की बात ही कुछ और है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2021 के सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले इस युवा बल्लेबाज ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पिछले ही दिनों घरेलू सीजन में काफी रन बनाने के बाद उनके इस सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स का ये बल्लेबाज अगर इस सीजन चल निकला तो एक बार फिर से ऑरेंज कैप को अपने पाले में कर सकते हैं।

Ruturaj Gaikwad (Source_Google)

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। इस युवा विकेटकीपर को भारत के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। संजू एक बहुत ही क्लास बल्लेबाज हैं, जो लगातार आईपीएल में रन बनाते नजर आते हैं। इनका इस समय फॉर्म भी जबरदस्त नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि वो इस सीजन रनों का अंबार लगा सकते हैं। संजू इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

2023 के साल ने कदम क्या रखा एक बल्लेबाज एक अलग ही लय में दिख रहा है। हम यहां बात कर रहे हैं भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म उफान पर दिख रहा है। गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले शुभमन गिल काफी जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में काफी रन बनाए हैं। जिस अंदाज में वो लगातार रन बना रहे हैं, उसे देख तो माना जा रहा है कि आईपीएल के इस बार के सीजन में वो कमाल कर सकते हैं। ऐसे में गिल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रह सकते हैं।

जॉनी बेयरेस्टो (पंजाब किंग्स)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से जमकर हल्ला बोल रहे हैं। आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट इंग्लिश क्रिकेटर्स का जलवा अलग ही दिख रहा है। इसमें आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे जॉनी बेयरेस्टो का भी नाम है। बेयरेस्टो का बल्ला पिछले साल खुब बोला है, जिन्होंने लगातार रन बनाए हैं। इसके बाद वो चोटिल हो गए थे। लेकिन इस सीजन में पंजाब किंग्स का ये बल्लेबाज वापसी करेगा। ऐसे में बेयरेस्टो से रन बनाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। उनके रन बनाने की निरंतरता को देखते हुए तो माना जा सकता है कि वो इस बार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रह सकते हैं।

केएल राहुल ( लखनऊ सुपरजॉयंट्स)

आईपीएल के पिछले ही सीजन में इस लीग का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी सौंपी। केएल राहुल ने 2022 में भी अपनी पिछले कुछ सीजन की शानदार फॉर्म को जारी रखा। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन से लगातार रनों का अंबार लगा रहा है। जिसके बाद इस बार भी केएल राहुल से इसी तरह की उम्मीद है। लखनऊ सुपरजॉयंट्स की अगुवायी करने वाले इस स्टार खिलाड़ी के रन बनाने की क्षमता देखते हुए इस बार भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में शुमार होनेकी उम्मीद की जा सकती है।