India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka

IND VS SL ODI SERIES: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने पडौसी श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मंगलवार से इस 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जहां 10 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, जो बुलंद इरादों के साथ इस सीरीज में खेलने उतरेगी, वहीं श्रीलंका ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था, उसे यहां फिर से दोहराने की कोशिश करेगी। ऐसे में इस मैच में रोमांचक खेल देखने को मिल सकता है।

मंगलवार से शुरू हो रही है भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज पर फैंस की नजरें जा टिकी हैं, शनिवार को मैन इन ब्ल्यू ने अंतिम टी20 मैच में जीत हासिल कर उस सीरीज को अपने नाम किया था, जिसके बाद वो यहां उसी लय को बरकरार रखने के इरादें से मैदान में उतरेगी, लेकिन मेहमान टीम भी पलटवार करने की पूरी क्षमता रखती है, ऐसे में वो भी यहां अपने खेल में सुधार पर भारतीय टीम पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी। तो चलिए इस पहले वनडे मैच को लेकर जानते हैं दोनों ही टीमों का स्क्वॉड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, टाइमिंग एंड वेन्यू सब-कुछ इस एक ही आर्टिकल में

ये भी पढ़े-IND vs SL T20 (MATCH PREVIEW):भारत-श्रीलंका के तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सब कुछ

पिच एंड वेदर रिपोर्ट, वेन्यू एंड टाइमिंग

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के संपन्न होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच असम के गुवाहाटी में खेला जाएगा। जहां बरसापारा स्टेडियम में होने वाला पहला मैच मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार है, लेकिन सर्दी के दिन होने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इसके अलावा गेंद पुरानी होने पर अच्छी स्पिन देखी जा सकती है। यहां के मौसम की बात करें तो 25 से 26 डिग्री सेल्शियस अधिकतम तापमान रहेगा, वहीं 12 से 13 डिग्री सेल्शियस तक न्यूनतम तापमान देखा जा सकता है। शाम को ओस गिरने से गेंदबाजों को काफी दिक्कत हो सकती है।

पहले वनडे मैच का विनिंग प्रेडिक्शन

दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। यहां इस वनडे मैच में दोनों ही टीमों अपने आप को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं चाहेंगी, लेकिन जब बात करें इस मैच के विनिंग प्रेडिक्शन की तो यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है। क्योंकि भारतीय टीम अपने घर में काफी खतरनाक साबित होती है, और रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी उन्हें और भी ज्यादा खरतनाक बना देती है। ऐसे में श्रीलंका के लिए यहां कुछ खास करने की जरूरत होगी।

ROHIT-SHANAKA(Source_My khel)

गुवाहाटी में कैसा है वनडे रिकॉर्ड्स

असम की राजधानी गुवाहाटी में के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में वैसे अब तक ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले जा सके हैं। यहां पर मेंस और वूमंस क्रिकेट को मिलाकर कुल 2 वनडे मैच खेले गए हैं, वहीं मेंस क्रिकेट में अब तक केवल 1 ही मैच खेला गया है, जहां साल 2018 में भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम थी। जहां वेस्टइंडीज ने 322 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारत ने इसे 3 विकेट पर 326 रन बनाकर आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही इस सीमित ओवर की सीरीज के मीडिया राइड्स स्टार इंडिया के पास हैं, जिनके स्टार स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच का लुत्फ ले सकते हैं। इसके साथ ही दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का कवरेज किया जाएगा। वहीं डिजिटल मीडिया पर आप अपने मोबाइल पर डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मज़ा ले सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

कुछ दिन पहले ही श्रीलंका ने इस दौरे को लेकर अपनी स्क्वॉड का चयन किया था, वहीं भारत ने पिछले ही महीनें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम सेलेक्ट कर दी थी। जहां भारतीय टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, देखे कैसी है दोनों ही टीमों का इस वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान),कुसल मेंडिस (उप कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान फर्नांडो, जेफ्री वांडरसे

गुवाहाटी वनडे मैच में ऐसी हो सकती है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

श्रीलंका- दासुन शनाका(कप्तान), आविष्का फर्नांडों, कुसल मेंडिस, सदिरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका