Asia Cup 2023: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में होने वाली इंडो-पाक टक्कर का हर किसी को इंतजार है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड क्रिकेट की ये दो सबसे चिर-प्रतिदंद्वी टीमें आपस में टकाराएंगी। लेकिन इससे पहले भी विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के मैच का रोमांच एशिया कप में देखने को मिलेगी। पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत-पाक मैच की भविष्यवाणी पर दादा का आया रिएक्शन
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस राइवलरी को लेकर फैंस के साथ ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी दिल थामकर बैठे हैं। इस बड़े मैच को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक्शन-रिएक्शन का दौर चल पड़ा है। जिसमें क्रिकेट पंडित से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस मैच को लेकर बात की। दादा ने तो भारत-पाक की इस जंग को लेकर बहुत ही अलग तरह का जवाब दिया है।
सौरव गांगुली ने कहा, जो अच्छा खेलेगा, वो मैच करेगा अपने नाम
एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की जंग होगी। इस बड़े मैच में सौरव गांगुली से विजेता टीम की भविष्यवाणी करने को कहा गया तो साफ तौर पर किसी एक टीम को चुनने से इनकार कर दिया, उनका मानना है कि दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन हैं। और जो टीम अच्छा खेलेगी, वो यहां इस मैच को जीतेगी। दादा ने कहा कि “मेरे लिए फेवरेट चुनना बहुत मुश्किल है। ये दोनों अच्छी टीमें हैं। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और निश्चित रूप से भारत एक बहुत अच्छी टीम है। जो टीम इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी उसको जीत मिलेगी।”
भारतीय टीम में बुमराह की वापसी पर कही ये बड़ी बात
इसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बात की और कहा कि, “ जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने टी20 से अपने करियर की शुरुआत की और अब वनडे में उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी। इसलिए समय के साथ, उनकी फिटनेस बेहतर हो जाएगी।”
वहीं एशिया कप के लिए लिमिटेड ओवर्स के बड़े विकेट टेकर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल के सेलेक्शन ना होने को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि, “आपके पास केवल तीन स्पिनर हो सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर पटेल को चुनकर सही काम किया है क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं।”