GUJRAT
Source_Twitter

WPL 2023:  भारत में इन दिनों महिला प्रीमियर लीग का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं। बीसीसीआई के बैनर तले पिछले ही हफ्ते से महिला टी20 लीग महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। इस पहले ही एडिशन में 5 टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत नजर आ रही है। जिसमें बुधवार को गुजरात जॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात जॉयंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 से हरा दिया। इसके साथ ही मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की लगातार तीसरी हार हुई है।

गुजरात जॉयंट्स ने आरसीबी को 11 रन से हराया

मुंबई में खेली जा रही इस लीग का छठा मैच गुजरात जॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात जॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त अंदाज में बैटिंग की। अपनी कप्तान की गैरमौजूदगी में उतरी इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद आरसीबी ने आखिर तक मैच में लड़ाई की, लेकिन अंतत जीत गुजरात की रही और आररसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए। और 11 रन से मैच में मात मिली।

गुजरात जॉयंट्स ने खड़ा किया 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर

वूमेंस प्रीमियर लीग में महिला दिवस के मौके पर खेले गए इस मैच में गुजरात की कार्यवाहक कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनके लिए सोफिया डंकले और शब्बीनेनी मेघना ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 22 रन ही जुड़े थे कि मेघना 8 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद सोफिया डंकले और हरलीन देओल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी के साथ 60 रन जोड़ते हुए स्कोर को 82 रन तक पहुंचाया। सोफिया ने केवल 28 बॉल में 65 रन बनाए।

इसके बाद हरलीन का बल्ला खूब चला। उन्हें एशले गार्डनर का साथ मिला और दोनों ही बल्लेबाजों ने स्कोर को 135 रन पर पहुंचा दिया। गार्डनर 19 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दयालान हेमलता 16, एनाबेल सदरलैंड 14 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे, वहीं हरलीन ने 45 गेंद में 67 बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 201 रन तक पहुंचा दिया।

आरसीबी ने आखिर तक की फाइट, लेकिन मिली लगातार तीसरी हार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 202 रन के जवाब में बैटिंग करने पहुंची। स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने एक बार फिर से शानदार शुरुआत दिलायी। दोनों ने तूफानी अंदाज में पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में ही 54 रन जोड़े। इस स्कोर पर कप्तान मंधाना 14 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद एलिसा पैरी ने आते ही कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। एक सिरे से डिवाइन शानदार खेल रही थी। दोनों ने स्कोर को 12वें ओवर में ही 97 तक पहुंचा दिया। तभी मानसी जोशी ने एलिसा पैरी को 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद ऋचा घोष बैटिंग करने पहुंची।

Sophie Devine
Source_Twitter

दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 28 रन ही जोड़े थे कि ऋचा 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुई। कुछ ही देर में सोफी डिवाइन 45 गेंद में 66 रन बनाकर चलती बनी। हैथर नाइट ने गेंद तक लड़ाई लड़ी और 11 गेंद में नाबाद 30 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 190 रन बन सका और मैच 11 रन से गंवा दिया। एश्ले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।