IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेहमान इंग्लैंड ने अपने नाम किया, तो इसके बाद विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने बदला चुकाते हुए जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले दो टेस्ट मैचों की बराबरी के बाद अब दोनों ही टीमें राजकोट पहुंच चुकी हैं, और इस तीसरे टेस्ट मैच में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। राजकोट टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मैच होने की उम्मीद की जा रही है।
राजकोट टेस्ट में स्टोक्स लगाएंगे शतक, डबल सेंचुरी के भी चांस
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स यहां खास कमाल करने जा रहे हैं। अब तक इस सीरीज में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल पाने वाले बेन स्टोक्स यहां पर सेंचुरी लगाने जा रहे हैं। स्टोक्स राजकोट में पहले भी शतक लगा चुके हैं और उनकी यहां एक बार फिर से सेंचुरी होना तय है, ना केवल सेंचुरी बल्कि बेन स्टोक्स राजकोट में डबल सेंचुरी भी ठोक सकते हैं, जिससे टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े-IPL 2024: RCB के लिए वो 3 खिलाड़ी जो इस साल हो सकते हैं Game Changer
बेन स्टोक्स राजकोट में पूरा करेंगे 100वां टेस्ट मैच
जी हां… अब आप ये सोच रहे होंगे कि हम आखिर यकीनन कैसे कह सकते हैं, कि बेन स्टोक्स यहां शतक लगाएंगे और दोहरा शतक भी लगा सकते हैं। तो अब आपको बताते हैं ये सेंचुरी और डबल सेंचुरी कौनसी है, जो बेन स्टोक्स के लिए तय मानी जा रही है। दरअसल बेन स्टोक्स जैसे ही राजकोट टेस्ट मैच में टॉस करने के लिए उतरेंगे, इसके साथ ही वो शतक पूरा कर लेंगे, रनों का नहीं बल्कि मैचों का… क्योंकि स्टोक्स के लिए ये 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। बेन स्टोक्स 100 टेस्ट मैच खेलते ही ऐसा करने वाले दुनिया के 76वें खिलाड़ी बन जाएंगे, तो नहीं इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी हो जाएंगे।
200 विकेट से केवल 3 कदम दूर
अब दोहरे शतक के राज से भी पर्दा उठा देते हैं। बेन स्टोक्स यहां पर दोहरे शतक के करीब खड़े हैं। ये उनके विकेट्स का दोहरा शतक है। अब तक टेस्ट क्रिकेट में ये इंग्लिश खिलाड़ी 197 विकेट ले चुका है। अगर वो यहां पर 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो विकेट्स की डबल सेंचुरी पूरी कर देंगे। वैसे स्टोक्स के लिए 200 विकेट होना मुश्किल है, क्योंकि वो इन दिनों गेंदबाजी से दूर हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है। वो पिछले कुछ वक्त से अपनी कमर की चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ऐसा करते हैं या नहीं।
बेन स्टोक्स का अब तक ऐसा रहा है टेस्ट करियर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो अब तक कमाल का करियर रहा है। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से खास चमक छोड़ी हैं। जिसमें बेन स्टोक्स ने साल 2013 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक उन्होंने 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.34 की औसत से 6251 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने इस दौरान 13 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। तो वहीं गेंदबाजी में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 146 पारियों में 197 विकेट झटके हैं। जिसमें वो 4 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे तो उन्होंने 8 बार 4 विकेट झटके हैं।