Bishan Singh Bedi: भारतीय सरजमीं पर इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरे क्रिकेट जगत में इस मेगा इवेंट का खुमार छाया हुआ है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट गलियारों में सोमवार को शोक की लहर दौड़ गई, जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और महान गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। भारत के इस महान लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज ने सोमवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली।
भारत के महान गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन
1960 और 1970 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की तान पर नचाने वाले इस दिग्गज गेंदबाज को भारत के सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाज के तौर पर याद किया जाता है। जिन्होंने अपनी जबरदस्त स्पिन गेंदबाजी से काफी सफलता हासिल की है। भारत के लिए 1967 में अपने करियर का आगाज करने वाले बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 12 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया। जहां वो 1979 तक क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने 1975 में खेले गए पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए खेलने में कामयाबी हासिल की थी।
भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों की किया प्रतिनिधित्व
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। उन्होंने साल 1966-67 यानी 21 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 28.7 की औसत से कुल 266 टेस्ट विकेट झटके। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग 98 रन देकर 7 विकेट रहा। बेदी ने अपने टेस्ट करियर में 14 बार पारी में 4 विकेट और 14 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने का कमाल किया। इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1974 में वनडे डेब्यू किया और वो अपने करियर में कुल 10 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे और 7 विकेट झटके।
भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में रहे थे कप्तान
अपने करियर के आखिरी दौर 1976 से 1978 तक बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। इन्होंने 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का मौका हासिल किया। इस दौरान भारत ने 6 टेस्ट मैच जीते तो वहीं 11 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 5 टेस्ट मैच इनकी कप्तानी में ड्रॉ पर खत्म हुए। बेदी एक बहुत ही गुस्सैल खिलाड़ी रहे थे। 3 नवंबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेईमानी से बेदी इतने खतरनाक गुस्सा हुए कि उन्होंने भारतीय टीम को मैदान से वापस बुला लिया था और पाकिस्तान को जीत दे दी थी।
जब पाकिस्तान की बेईमानी से खफा बेदी ने बुलाया अपनी टीम को वापस
दरअसल इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 40 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन के स्कोर पर रोक दिया था। जिसके बाद भारत के लिए अंशुमान गायकवड़ और सुरिंदर अमरनाथ की शानदार पारियों से जीत के करीब पहुंच गए थे। भारत को अंतिम 18 गेंद में 23 रनों की जरूरत थी और अंशुमान गायकवड़ के साथ गुडंप्पा विश्वनाथ खेल रहे थे। ऐसे में जीत आसान लग रही थी। तभी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सरफराज नवाज बेईमानी में उतर आए और उन्होंने 38वें ओवर में गायकवड़ को लगातार 4 बाउंसर डाली। अंपायर ने एक भी गेंद वाइड नहीं दी। इससे गुस्सा कप्तान बेदी ने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया और पाकिस्तान को जीत दे दी।