ICC CWC 2023 IND VS NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब धीरे-धीरे रोमांच पूरी तरह से बढ़ने लगा है। यहां अब हर एक मैच में जोरदार फाईट होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसी बीच इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही टेबल की दो टॉप टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बड़ा मुकाबला होने वाला है।
दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में अब तक अपने सभी चारों मैच जीती हैं, ऐसे में यहां होने वाले मैच में किसी एक टीम की पहली हार होना तय है। लेकिन यहां दोनों ही टीमें जिस लय में दिख रही हैं, एक-दूसरे को मात देने के लिए कुछ खास प्रदर्शन करना होगा।
ICC WC 2023- IND VS NZ Match
भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस रोचक मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। दोनों ही टीमें जिस लय में दिख रही हैं, ऐसे में एक-दूसरे को मात देना मुश्किल होने वाला है। ऐसे में यहां फैंस को एक पैसा वसूल मैच देखने को मिल सकता है।
भारत विजय क्रम को जारी रखना चाहेगी। तो इसी इरादें के साथ न्यूजीलैंड भी मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारत को जहां अपने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी, तो वहीं कीवी टीम को भी अपने कप्तान केन विलियम्सन के ना होने से नुकसान हो सकता है।
तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
IND VS NZ Match Winning Prediction
इस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही टीमें अब तक अपना एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में इनके बीच होने वाला मुकाबला काफी कांटेदार हो सकता है।
दोनों ही टीमें के बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल की लय में दिख रहे हैं, ऐसे में किसी एक टीम के जीतने का अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन फिर भी अगर एक टीम के बारे में विनिंग प्रेडिक्शन किया जाए तो भारत को माना जा सकता है, क्योंकि भारत अपने होम कंडिशन में खेल रहा है।
IND VS NZ Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन यहां मौसम ठंडा रहने पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। इस सतह पर बैटिंग तो आसान है। साथ ही बाद में स्पिन गेंदबाज भी फायदा उठा सकते हैं। यहां कुल मिलाकर गेंद और बल्ले से कड़ी टक्कर हो सकती है।
वेदर रिपोर्ट- भारत में फिर से कुछ जगह पर मौसम में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसी तरह जब धर्मशाला में रविवार के मौसम की बात करें तो यहां पर इस दिन यहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। तो हल्की बारिश की संभावना भी है।
रविवार को यहां पर अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है। यहां पर शाम के वक्त ओस गिरने की भी आशंका रहेगी। ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मौसम यहां पर मैच में किस तरह का प्रभाव डालता है।
IND VS NZ: हेड टू हेड
मैच | 116 |
भारत जीता | 58 |
अफगानिस्तान जीता | 50 |
टाई/ रद्द | 7 |
IND VS NZ Match Predicted Playing
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवीन्द्र, टॉम लाथम(कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
IND VS NZ Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, डेवॉन कॉनवे, विराट कोहली, टॉम लाथम, केएल राहुल, डैरिल मिचेल, रवीन्द्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद सिराज
कप्तान- विराट कोहली, डेवॉन कॉनवे
उपकप्तान- रोहित शर्मा, मिचेल सेंटनर
IND VS NZ Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट