ICC WC 2023
ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने के बाद अब मैचों का सफर अपने ट्रेक पर चल पड़ा है। वर्ल्ड कप के दूसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया, जहां पाकिस्तान ने डच टीम को शानदार अंदाज में 81 रनों से मात देने के साथ ही पॉइंट टेबल में अपने पहले ही मैच में खाता खोल दिया है। इससे पहले ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था, जिसके बूते कीवी टीम पहले नंबर पर कायम है।

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को मात देकर पॉइंट टेबल में खोला खाता

इस वर्ल्ड कप में दावेदार की सूची में शामिल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जहां उन्होंने इस कमजोर टीम को 81 रनों से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड को 205 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान की जीत के साथ 1.620 की नेट रनरेट के साथ 2 अंक हैं और वो न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम के -1.620 की नेट रनरेट है।

ICC WC 2023 Point Table
ICC WC 2023 Point Table

ये भी पढ़े-IND VS AUS: शुभमन गिल के बिना कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इस चाल में कंगारू टीम को फंसानें की है तैयारी

न्यूजीलैंड 2.159 की बेहतर नेट रनरेट से मौजूद है पहले पायदान पर

पिछले लगातार 2 वर्ल्ड कप की रनरअप रही न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड जैसी दावेदार टीम को बुरी तरह से शिकस्त दी, जहां कीवी टीम की 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट की जीत से उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ और 2.159 की पोजिटिव नेट रनरेट से वो पहले स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड को अपने पहले मैच की ये शर्मनाक हार आगे आने वाले मैचों में काफी चुभने वाली है। जिनकी नेट रनरेट -2.159 की है। अब आने वाले 2 दिन में सभी टीमें अपना पहला मैच खेल लेंगी, जिसके बाद पॉइंट टेबल में आमूलचूल परिवर्तन होने की पूरी संभावना है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड110+2.1592
2.पाकिस्तान110+1.6202
3.ऑस्ट्रेलिया
4.भारत
5.बांग्लादेश
6.दक्षिण अफ्रीका
7.श्रीलंका
8.अफगानिस्तान
9.नीदरलैंड101-1.6200
10.इंग्लैंड101-2.1590