ICC WC 2023: भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुछ दिनों से सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ रहा है, उसी बीच मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम का भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत की इस महाकुंभ के लिए चुनी गई टीम में दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम गायब दिखा। भारत के लिए पिछले 10 साल से हर एक आईसीसी लिमिटेड ओवर्स के टूर्नामेंट में खेलने वाले शिखर धवन को नजरअंदाज करना बहुत बड़ा फैसला रहा।
टीम से अनदेखी के बाद शिखर धवन का दिल जीतने वाला रिएक्शन
पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन का आईसीसी इवेंट्स में 2013 से लेकर हर बार बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगाया है, लेकिन यहां उनकी अनदेखी की गई है। शिखर धवन के वर्ल्ड कप के लिए टीम में ना चुने जाने के बाद उनके रिएक्शन का हर किसी को इंतजार था। आखिरकार धवन का रिएक्शन टीम सेलेक्शन के दूसरे दिन आ ही गया, जहां उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी उससे तो फैंस का दिल ही जीत लिया।
वर्ल्ड कप में चुने गए खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- फैंस के सपनों को करें पूरा
भारत के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित करने की बात कही। जिसमें धवन ने ट्वीट कर लिखा कि,“वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 बिलियन लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को पूरा करते हैं। आप कप को घर वापस लाएं और हमें गौरवान्वित करें! टीम इंडिया! #ChakDePhatte #WorldCup”
वर्ल्ड कप मैचों में रहा है शानदार रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय में चुने गए खिलाड़ियों की तुलना में सबसे अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले शिखर धवन ने भले ही टीम में सेलेक्ट ना होने को लेकर तो कोई बात नहीं कही, लेकिन कहीं ना कहीं उनका जैसा रिकॉर्ड रहा है, उन्हें बहुत ही दुख हुआ होगा। धवन ने अपने करियर में 166 वनडे मैचों में 44 के करीब की औसत से 6790 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेले 8 पारियों में 537 रन बनाने में कामयाब रहे।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज