JASPRIT BUMRAH: एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट्स के लिए तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी के रूप में पहचान बना चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से जबरदस्त वापसी की है। पिछले साल सितंबर से ही चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर बुमराह ने आयरलैंड के दौरे पर पहले ही मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। जिसके दम पर उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में मचाया गदर
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की 11 महीनों के बाद वापसी हुई, जहां उन्हें कमबैक सीरीज में ही कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई। पहले मैच में आयरिश टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट झटकते हुए फॉर्म को साबित किया। जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए बड़ी राहत की सांस लेगी।
वापसी के बाद खुश हैं बुमराह, फिटनेस पर कही खास बात
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस बेहतरीन वापसी के बाद अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने एनसीए में किए गए सेशन से लेकर इस मैच में उतरने पर अपने मन की बात को साझा किया। उन्होंने मैच के खत्म होने के बाद कहा कि, “बहुत अच्छा लग रहा था, मैंने एनसीए में इतने सेशन किए, मुझे लगा ही नहीं कि मैंने कुछ बहुत ज़्यादा मिस किया या कुछ नया कर रहा था। स्टाफ को क्रेडिट जाता है, उन्होंने मुझे अच्छी स्परिट्स में रखा। आप अपने बारे में नहीं सोच रहे, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हो। वाकई ज़्यादा नर्वस नहीं लेकिन बहुत खुश हूं।”
पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय
इस सीरीज मे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह ने आगे कहा कि, “वहां पहले से ही कुछ स्विंग था इसलिए हम उसका इस्तेमाल करना चहाते थे। किस्मत से हमने टॉस जीता और यह अच्छा आ रहा था। यहां मौसम की वजह से कुछ मदद थी, इसलिए बहुत खुश हूं। हर गेम में, आप और ज्यादा चाहते हो। संकट के बाद, वे अच्छा खेले, जहां उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए। यहां तक जब आप जीतते हो, फिर सुधार करने के लिए कई चीज़ें होती हैं। हर कोई कॉन्फिडेंट है, वे बहुत अच्छे से तैयार हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल भी मदद करता है। यह हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे हमें सपोर्ट करते हैं, जो हमें अपनी फिलिंग्स को ऊपर रखने में मदद करता है।“