ACC Emerging Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सीनियर्स टीमों की जंग से पहले एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का रोमांच फैंस के पूरी तरह से पिछले कईं दिनों से छाया हुआ था। श्रीलंका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच खेला गया। सुपर संडे को एक सुपरहिट मुकाबले में भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी, जहां चिर प्रतिदद्द्वी पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीत लिया। इस मैच में भारत-ए की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और खिताब जीतने का सपना टूट गया।
पाकिस्तान ने फाइनल मैच में भारत-ए को 128 रन से दी मात
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताबी जंग में जगह बनायी। जहां खेले गए इस मैच में पाकिस्तान-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारत-ए से कुछ उम्मीदें जरूर थी, लेकिन टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम साबित हुए। और पूरी टीम महज 40 ओवर में 224 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। और 128 रन से मैच हार गई।
पाकिस्तान-ए ने खड़ा किया 352 रन का बड़ा स्कोर
इस बड़े मैच में भारत-ए के कप्तान यश ढुल्ल ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी ए टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। लेकिन कप्तान यश का ये फैसला बहुत ही खराब साबित हुआ। जहां पाकिस्तान-ए के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की ए ब्रिगेड के गेंदबाजों को जबरदस्त कूटाई की और 17.2 ओवर में ही 121 रन जोड़ डाले। टीम को पहली सफलता मानव सुथार ने दिलायी, जिन्होंने अयूब को 51 गेंद में 59 रन के स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया। इसके बाद साहिबजादा भी 62 गेंद में 65 रन की बेहतरीन पारी खेलकर रनआउट हो गए पाकिस्तान-ए को 146 रन पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद उमर युसुफ और तैयब ताहिर ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन पारी के 28वें ओवर में रियान पराग ने लगातार 2 गेंद में पहले उमर को 35 के निजी स्कोर पर निपटाया तो इसके बाद बैटिंग करने आए कासिम अकरम को खाता भी नहीं खोलने दिया।
इसके बाद कप्तान मोहम्मद हैरिस भी 2 रन बनाकर आउट हो गए औरप पाकिस्तान के 187 रन पर 5 विकेट हो गए। यहां से तैयब ताहिर ने मुसबिर खान के साथ कमाल की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से पलट दिया। आखिर में मुसबिर 35 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तैयब के केवल 71 गेंद में 108 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत-ए के लिए रियान पराग को 2 सफलताएं मिली।
भारत-ए की टीम सिमटी केवल 224 रन के स्कोर पर
भारत-ए की टीम पाकिस्तान के 353 रन के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। भारत के लिए फॉर्म में चल रहे स्टार युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 8.3 ओवर में 64 रन जोड़ दिए। इस स्कोर पर साई सुदर्शन 28 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद निकिन जोस आए, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और केवल 11 रन बनाकर चलते बने। 80 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान यश ढुल्ल बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और अभिषेक शर्मा के साथ टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए। एक समय तो भारत-ए 20वें ओवर में ही 132 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन तभी 51 गेंद में 61 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हो गए। इसके बाद तो भारत-ए के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। यश ढुल्ल ने जरूर 39 रन बनाए, लेकिन अंतिम 5 विकेट केवल 45 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 40 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई और 128 रनों से बड़े तर से मैच गंवा दिया।