WTC FINAL 2023
SAURAV GANGULY & VIRAT KOHLI

WTC FINAL 2023:  भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने का मुद्दा उस दौरान खूब छाया रहा था। जब कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद तब के बीसीसीआई अध्यक्ष और विराट कोहली के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में रही थी। इन खबरों ने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोरी और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद की खबरों ने जमकर हाईप बटोरी।

विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

बीसीसीआई के अक्ष्यक्ष रहते सौरव गांगुली का विराट कोहली के साथ रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं माना गया। जिसका असर आईपीएल में भी देखने को मिला था, जब दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मैच में खबरें सामने आयी थी कि कोहली और दादा के बीच दूरी देखी गई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर गांगुली और कोहली के बीच कथित विवाद की खबरें उठाने वाले लोगों को करारा जवाब मिल गया जब दादा का विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान सामने आया।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: सौरव गांगुली ने दी राहुल द्रविड़ को खास सलाह, उस रणनीति पर करें काम जो 2007 में अपनी कप्तानी में किया

विराट-गांगुली के बीच विवाद की खबरें उठाने वाले को करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कमेन्ट्रेटर की भूमिका में दिख रहे हैं, जिन्होंने कमेन्ट्री के दौरान विराट कोहली के खेल को लेकर एक बड़ा और दिल छू लेने वाला बयान दिया है, जो इन दोनों दिग्गजों के बीच विवाद की खबरें उठाने वाले लोगों को बड़ा जवाब है।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेन्ट्री के दौरान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि कोहली दबाव को पसंद करने वाले खिलाड़ी हैं।

दादा ने कहा, विराट दबाव में निखरकर आते हैं सामने

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि, विराट कोहली का टेस्ट रिकार्ड शानदार है। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली कितने बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्हें दबाव पसंद है, विराट कोहली दबाव के वक्त निखर जाते हैं, इस दौरान विराट कोहली का बेस्ट सामने आता है।