JASON ROY: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय पिछले 2 दिनों का चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। इस तूफानी बल्लेबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है, लेकिन अचानक ही इनके ईसीबी का साथ छोड़ने की खबरें मीडिया में छायी हुई हैं। पिछले दो दिनों से तमाम बड़े मीडिया चैनल्स और अखबारों में जेसन रॉय के इंग्लैंड क्रिकेट टीम को छोड़ने की अटकलें पूरी तरह से अपनी रफ्तार पकड़ रही है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने की खबरों के बीच जेसन रॉय ने तोड़ी चुप्पी
जेसन रॉय का ईसीबी के साथ नाता तोड़ने की खबरें अपने पूरे शबाब पर हैं, इसी बीच इस स्टार बल्लेबाज ने इन खबरों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर डाली है। इंग्लैंड की मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि ये इंग्लिश बल्लेबाज अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से कॉन्ट्रेक्ट तोड़कर आईपीएल और अन्य टी20 लीग के साथ सालाना कॉन्ट्रेक्ट करने जा रहे हैं, जिसके बाद जेसन रॉय के फैंस पूरी तरह से हैरान हैं।
इंग्लैंड बोर्ड से नाता तोड़ने की अटकलों पर जेसन रॉय की दो-टूक
इन तमाम अटकलों के बीच खुद इस विस्फोटक बल्लेबाज को इन खबरों को लेकर सामने आना पड़ा है। दो दिनों से उनके इंग्लैंड क्रिकेट टीम को छोड़ने की खबरों को लेकर जेसन रॉय ने साफ कर दिया है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं, और ये खबरें पूरी तरह से बकवास है, उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपनी पहली प्राथमिकता करार दिया है।
जेसन रॉय ने किया साफ, कभी नहीं तोड़ेंगे इंग्लैंड का साथ
उन्होंने अपने ‘ट्वीटर पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने पूरी बात को खुलकर सामने रखा। जेसन रॉय ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि, “पिछले 24 घंटों में कुछ अवांछित अटकलों के बाद मैं स्पष्ट करना चाहता था कि मैं ‘इंग्लैंड से दूर नहीं जाऊंगा।”
उन्होनें आगे कहा कि, “मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बारे में ईसीबी के साथ मेरी स्पष्ट बातचीत हुई है। ईसीबी इस टूर्नामेंट में मेरे खेलने से तब तक खुश था जब तक उन्हें कॉन्ट्रेक्ट के बाकी बचे साल के लिए मुझे भुगतान नहीं करना पड़ता था।”
इंग्लैंड के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता
अपने इस बयान में रॉय ने आगे कहा गया, “एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए और कई साल खेलूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।”“एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए और कई साल खेलूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।”