IPL 2023: क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार कुछ टीमों के लिए मीठी तो कुछ टीमों के लिए खट्टी यादें रही। इस बार के सीजन में काफी टक्कर की मुकाबले देखने को मिली। जहां आखिर तक अंक तालिका में टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने की कशमकश चलती रही, और इसी बीच 4 टीमों ने प्रवेश किया, लेकिन अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स को फिर से मायूस होना पड़ा। ये टीम इस लीग के पहले ही सीजन से खेल रही है, जो लगातार खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादें से मैदान में उतरती है।
पंजाब किंग्स का खिताब जीत का इंतजार नहीं हो सका खत्म
पंजाब किंग्स की टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही थी, तो बीच में भी टीम ने कईं मैच जीते, लेकिन आखिर में वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए उन्हें इस बार के सीजन में नए कप्तान शिखर धवन की अगुवायी में काफी उम्मीदें तो थी, लेकिन इन उम्मीदों पर ना टीम टीम खरी उतर सकी और ना ही कप्तान धवन कुछ खास कर सके और खिताबी इंतजार को एक साल और बड़ा दिया है।
पंजाब किंग्स इस सीजन जीत सकी केवल 6 मैच, 8 में मिली हार
आईपीएल के इस मेगा टी20 लीग की बात करें तो पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा, जहां उनके कईं बड़े नाम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम को 8वें स्थान पर रहना पड़ा। पंजाब ने अपने 14 मैचों लीग स्टेज के मैचों में कुल 6 जीत हासिल की, तो उन्हें 8 मैचों में हार मिली और वो 12 अंक ही जुटा सके।
कुछ बड़े नामों को किया जा सकता है रिलीज, रिटेन हो सकते हैं ये नाम
अब अपने 16 सत्र के खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर पाने के बाद टीम एक बार फिर से अगले सीजन के लिए तैयार तो रहेगी, लेकिन 2024 में होने वाले एडिशन के लिए टीम कईं बदलाव करना चाहेगी। मिली ऑक्शन के पहले पंजाब किंग्स में कुछ बड़े नामों को बाहर किया जा सकता है, जिसमें ट्रांसफर विंडो और रिलीज प्रक्रिया के माध्यम से मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे के अलावा हरप्रीत भाटिया, राज बावा जैसे खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं, तो वहीं टीम में शिखर धवन बतौर कप्तान बने रहना निश्चित है, तो साथ ही प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार के अलावा लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों का रहना तय है, तो जॉनी बेयरेस्टो भी शामिल रह सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पंजाब किंग्स की संभावित रिटेन-रिलीज प्लेयर लिस्ट
अनुमानित रिटेन प्लेयर लिस्ट- शिखर धवन(कप्तान), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर, शाहरुख खान, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, सिकंदर रजा
अनुमानित रिलीज प्लेयर लिस्ट- मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, राज बावा, बलतेज ढांडा, मोहित राठी, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह