Mumbai Indians vs Gujarat Titans
Mumbai Indians vs Gujarat Titans

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में एक के बाद एक जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। जहां रोमांच अपने चरम पर दिख रहा है। इसी रोचक सफर के बीच अब एक और बेहतरीन मैच होने जा रहा है, जहां मंगलवार को इस लीग के इतिहास की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस और पिछले आईपीएल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में बाजी मारने के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिखायी दे रही हैं।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू

आईपीएल कते 16वें सीजन में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जहां गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने इस सत्र का 35वां मैच होगा। इस मैच में जहां गुजरात टाइटंस एक और शानदार जीत के इरादें के साथ उतरेगी, तो वहीं मुंबई इंडियंस भी पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। ऐसे में जंग बड़ी जबरदस्त होने वाली है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: SRH वर्सेज DC मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद (गुजरात)

टाइमिंग- 25 अप्रैल 2023, मंगलवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- आईपीएल के इस सीजन में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच भी बैटिंग के लिए अनुकूल दिखायी दे रही है। इस पिच पर बैटिंग को पूरा फायदा मिलेगा तो साथ ही यहां स्पिन गेंदबाजी भी कमाल दिखा सकती है। ऐसे में इस पिच पर 180 रन तक का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है, जो एक फाइटिंग टोटल रहेगा।

वेदर रिपोर्ट– गुजरात के सबसे बड़े और हाई क्लास सिटी अहमदाबाद में तो गर्मी ने बहुत ही जबरदस्त जोर पकड़ा हुआ है। यहां पर गर्मी अपने पूरे शबाब पर है, जहां पर हर दिन के साथ तापमान में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को यहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। तो वहीं यहां अधिकतम 40 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच1
गुजरात टाइटंस जीता0
मुंबई इंडियंस जीता1
टाई या बेनजीता0

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच21
पहली पारी में जीत8
दूसरी पारी में जीत13
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर207/7 (KKR  VS GT, 2023)
न्यूनतम स्कोर102 (RR  VS SRH, 2014)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंसहार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर

मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी