IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद अब ये संस्करण अपने ट्रेक पर चल पड़ा है। इस मेगा टी20 लीग के ओपनिंग डे के अगले ही दिन डबल हेडल मुकाबले होने को हैं, जहां शनिवार को दूसरा और इस सीजन का तीसरा मैच लखनऊ सुपरजॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स(LSG VS DC MATCH) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें बहुत ही बैलेंस दिख रही हैं, ऐसे में फैंस को यहां पर रोमांच का भरपूर डॉज मिलने वाला है। यहां इस सीजन के अपने पहले मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी।
IPL 2023 में शनिवार को डबल हेडर में लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के पिछले ही सत्र में शामिल हुई लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए केएल राहुल ही कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर टीम की अगुवायी कर रहे हैं। मिनी ऑक्शन के दौरान कुछ खिलाड़ियों के शामिल होने से दोनों ही टीमों में मजबूती दिखायी दे रही है, लेकिन कहीं ना कहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने रेगुलर कैप्टन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खल सकती है। लेकिन मैच में जान झोंकनें को तैयार हैं।
वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- अटल बिहारी वाजयेपी स्टेडियम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
टाइमिंग- 1 अप्रैल 2023, शाम 7.30 से
पिच रिपोर्ट- लखनऊ के एकाना क्रिकेट ग्राउंड या अलट बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की सतह काफी सपाट दिख रही है। सपाट पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती है, ऐसे में यहां रनों का अंबार लग सकता है। गेंदबाजी में स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।
वेदर रिपोर्ट- उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने फिर से करवट बदली है, जहां गर्मी के आगमन के बाद भी आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं। लखनऊ में भी शनिवार को ऐसा ही कुछ मौसम दिखायी दे रहा है। यहां पर इस दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है। वहीं बारिश की आशंका कम जरूर है, लेकिन पूरा दिन सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहेगा।
हेड टू हेड
आईपीएल के पिछले ही सीजन में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के शामिल होने के कारण इनका आमना-सामना ज्यादा नहीं हो सका है, लेकिन दोनों ही टीमें पिछले सीजन 2 बार आपस में टकरा चुकी है, दोनों ही बार लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम का पलड़ा भारी रहा और दोनों मैच अपने नाम किए।
मैच | 2 |
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता | 2 |
दिल्ली कैपिटल्स जीता | 0 |
टाई या बेनजीता | 0 |
लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के इस सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स अपने 9 अलग-अलग भाषाओं में कमेन्ट्री के साथ मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। तो वहीं डिजिटल मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो Viacom 18 के Voot एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। तो साथ ही जियो सीनेमा पर मैच का मजा ले सकते हैं।
लखनऊ के एकाना स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
लखनऊ में स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला जा सका है। यहां पर घरेलू क्रिकेट के मैच खेले जाते रहे हैं, तो टी20 इंटरनेशनल के 7 मैच खेले गए हैं।
कुल मैच | 7 |
पहली पारी में जीत | 6 |
दूसरी पारी में जीत | 1 |
टाई या बेनजीता | 0 |
उच्चतम स्कोर | 199/2 (IND VS SL, 2022) |
न्यूनतम स्कोर | 99/8 (NZ VS IND, 2023) |
प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, खलील अहमद, लुगी एनगिडी
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, नवीनउल हक, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर(कप्तान), पृथ्वी साव, राइली रुसो, सरफराज खान, मनीष पांडे, यश धुल, फिल सॉल्ट, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, रिपल पटेल, अमान खान, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिख नॉर्खिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगीडी, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी