TATA IPL 2025 Schedule
TATA IPL 2025 Schedule

IPL 2023:  विश्व क्रिकेट में इन दिनों तो हर किसी की जुबां पर बस एक ही नाम चढ़ा हुआ है आईपीएल…आईपीएल…आईपीएल। इस मेगा टी20 लीग का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसे लेकर हर जगह फैंस का उत्साह और जुनून कुछ अलग ही स्तर पर जा पहुंचा दिख रहा है। फैंस तो बस अब बस इंतजार है शुक्रवार की शाम का जब इस साल के संस्करण के पहली गेंद होने के का… जिसके बाद अगले दो महीनों तक प्रशंसकों के दिलों-दिमाग में इसका खुमार छाया रहेगा।

आईपीएल-16 में किस कप्तान को मिल रही है कितनी सैलरी

आईपीएल का मतलब वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग होता है, लेकिन जिस तरह से इस केशरिच लीग में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है, उसे देखकर तो इंडियन पैसा लीग कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ो रूपये की बारिश होती है, जहां हर सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ किमत पर खिलाड़ी खरीदें जाते हैं। इस साल हुए मिनी ऑक्शन में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई गई थी। जिसमें सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL CAPTAIN

इसके अलावा भी कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों पर भी फ्रैंचाइजी खूब मेहरबान दिखे। मिनी ऑक्शन के दौरान कौनसा खिलाड़ी कितने रूपये में बिका इस बारे में तो शायद फैंस जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इस सत्र में खेलने वाली 10 टीमों के कप्तानों की प्राइज कितनी है।

देखे धोनी से लेकर राहुल, हार्दिक और रोहित की सैलरी

इसमें जब बात करें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान की तो इसमें लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम आता है। केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपये हैं, तो दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्हें 16 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इसके बाद संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या हैं, जिन्हें उनकी फ्रैंचाइजी 15-15 करोड़ रुपये दे रही है। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी का नंबर आता है जो सीएसके से 12 करोड़ रुपये ले रहे हैं। सबसे कम सैलरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम की है, जो केवल 2.60 करोड़ रुपये लेते हैं। चलिए देखते हैं सभी कप्तानों की सैलरी…

क्र.सं.कप्तानटीमसैलरी
1.केएल राहुललखनऊ सुपरजॉयंट्स17 करोड़ रुपये
2.रोहित शर्मामुंबई इंडियंस16 करोड़ रुपये
3.हार्दिक पंड्यागुजरात टाइटंस15 करोड़ रुपये
4.संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स15 करोड़ रुपये
5.महेन्द्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स12 करोड़ रुपये
6.शिखर धवनपंजाब किंग्स8.25 करोड़ रुपये
7.नीतिश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स8 करोड़ रुपये
8.फाफ डू प्लेसिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7 करोड़ रुपये
9.डेविड वार्नरदिल्ली कैपिटल्स6.25 करोड़ रुपये
10.एडेन मार्करमसनराइजर्स हैदराबाद2.60 करोड़ रुपये