IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर से टीम इंडिया का कमाल देखने को मिला है। भारतीय सरजमीं पर खेली गई इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन सोमवार को हो गया है, जहां अहमदाबाद में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया और लगातार चौथी बार इस मेगा सीरीज को जीतने में कामयाबी हासिल की।
अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से अपने नाम की सीरीज
4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां सीरीज में पहली बार बल्लेबाजों के लिए कुछ मदद रही और दोनों ही टीमों की ओर से पहली पारी में बड़े स्कोर के बाद मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मजबूत बल्लेबाजी के साथ ही 5वें दिन आखिरी वक्त पारी को 2 विकेट पर 175 रन पर घोषित कर दिया, लेकिन दोनों ही कप्तान ड्रॉ पर सहमत हो गए और इसके साथ ही सीरीज को भारत ने अपने पाले में कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए, जवाब में भारत ने खड़ा किया 571 रन का स्कोर
इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद भारत की पहली पारी में भी 2 शतक निकले में जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 128 और विराट कोहली ने 186 रनों का योगदान देकर भारत के स्कोर को 571 रन तक पहुंचाया।
मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 175/2
भारत ने पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी की, जिसमें इनके लिए ट्रेविस हेड ने शानदार 90 रन बनाए, वहीं मार्नस लाबुशेन के नाबाद 63 रनों की मदद से 2 विकेट पर 175 रन के स्कोर पर पारी घोषित की, और भारत के सामने 85 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन समय के अभाव के कारण दोनों ही कप्तान मैच ड्रॉ पर सहमत हो गए।
लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नाम
इस सीरीज में दोनों ही टीमों की ओर से जबरदस्त फाइट देखने को मिली, जहां नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दोनों ही टेस्ट मैच भारत ने शानदार अंदाज में जीते, लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए एक बड़ी जीत के साथ पटलवार किया, और सीरीज को 2-1 से रोचक बनाया, लेकिन अंतिम टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने 2017 से चले आ रहे अपने सीरीज जीत के अभियान को जारी रखा और चौथी बार लगातार इस सीरीज को जीता।
अहमादाबाद टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को जहां मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, वहीं इस सीरीज में भारत के 2 सबसे बड़े मैच विनर रहे आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।