IPL 2023: विश्व क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का रंग अब चढ़ने वाला है। इस रंग में एक बार फिर से फैंस सारोबार होने वाले हैं। जब से आईपीएल की क्रिकेट गलियारों में एन्ट्री हुई है, उसके बाद से ही हर सीजन के खत्म होते ही क्रिकेट लवर्स अगले सीजन का इंतजार करना शुरू कर देते हैं। इसी तरह से पिछले साल खेले गए 15वें सीजन के बाद से ही फैंस 16वें सीजन के आगाज का बेसब्री से इंतजार करने लगे। अब जब साल 2023 शुरू हो गया तो इस इंतजार को और भी ज्यादा बेताबी के साथ करते हुए देखा जा सकता है।
आईपीएल के 16वें संस्करण का बिगुल मार्च के आखिर या अप्रेल की शुरुआत में बज सकता है, ऐसे में अब इस ब्रांड टी20 लीग के शुरु होने में करीब-करीब 2 महीनों का वक्त शेष माना जा सकता है। हर कोई आईपीएल के रोमांच को अपने मन में बसा चुका है, ऐसे में इस लीग की इसी खूबी को फिर से अनुभव करने के लिए फैंस दिल थाम कर बैठे हुए हैं।
सभी टीमों के एक्स-फैक्टर बैट्समैन एंड बॉलर्स
अब माना जा सकता है कि बीसीसीआई अगले महीनें तक आईपीएल के 16वें एडिशन का शेड्यूल जारी कर सकता है। ऐसे में इस सत्र का शेड्यूल जब भी जारी हो, लेकिन फैंस का एंटरटेनमेंट करना भी जरूरी बन जाता है। तो चलिए आप टेंशम ना ले, और 2023 का सीजन जब भी शुरू हो लेकिन हम आपके इंतजार का जरूर ध्यान रखेंगे और आईपीएल से जुड़े खास आर्टिकल में एक से एक एंटरटेनमेंट की चर्चा करेंगे, जिसमें आज हम आपको बताते हैं सभी 10 टीमों के वो एक्स-फैक्टर बल्लेबाज और गेंदबाज, जो पूरे सीजन रहेंगे खास नजरों में….
# मुंबई इंडियंस
बैट्समैन (सूर्यकुमार यादव)- टी20 क्रिकेट के मौजूदा दौर में अगर सबसे खतरनाक और बेजोड़ बल्लेबाज कोई है तो वो हैं भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव। इस बल्लेबाज का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है, जिनका बल्ला अलग ही रूप में दिखायी दे रहा है। मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जबरदस्त तहलका मचा रखा है, जो लगातार रनों का अंबार लगा रहा है। सूर्यकुमार यादव जिस तरह की फॉर्म में दिख रहे हैं, उससे लगता है कि वो आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में सबसे हिट होंगे। ऐसे में माना जा सकता है कि वो एक्स-फैक्टर साबित होंगे।
बॉलर (जसप्रीत बुमराह)- आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की सफलता में वैसे तो उनके पूरे पलटन का रोल रहा है, लेकिन इनमें से उनके लिए इस दौरान सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह रहे हैं। जसप्रीत बुमराह उनके गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी पिछले कई साल से निभा रहे हैं। बुमराह इन दिनों चोटिल चल रहे हैं, लेकिन पूरी संभावना है कि वो आईपीएल तक फिट हो जाएंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए वो इस सीजन भी सबसे प्रमुख हथियार में से एक रहेंगे।
# चेन्नई सुपर किंग्स
बैट्समैन (ऋतुराज गायकवड़)- भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ साल में एक से एक युवा स्टार क्रिकेटर हाथ लगे हैं। इनमें से आईपीएल में चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ भी हैं। महेन्द्र सिंह धोनी की सेना के इस स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में तो काफी शानदार रहा है, साथ ही वो 2021 के सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर बने हैं। उनकी बल्लेबाजी में एक जिम्मेदारी भी दिखायी है, तो साथ ही आक्रमकता भी नजर आती है। वो मैच की परिस्थिति के अनुसार खेल सकते हैं तो साथ ही निरंतरता भी खूब है। जिससे वो सीएसके के एक्स-फैक्टर रहेंगे।
बॉलर (दीपक चाहर)- आईपीएल ने क्रिकेट जगत को काफी प्रतिभाएं दी है। जिसमें देश-विदेश को कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो सालों तक प्रभाव छोड़ सकते हैं। इसमें से एक नाम राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर का रहा है। दीपक चाहर का जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें पिछले मेगा नीलामी में भारी रकम देकर अपने पाले में किया था। लेकिन चोट के चलते वो नहीं खेल पाए। इस सीजन चाहर पूरी तरह से फिट होकर उतरने को तैयार है। ऐसे में सीएसके के लिए एक इफेक्टिव खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
# कोलकाता नाइट राइडर्स
बैट्समैन (श्रेयस अय्यर)- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बहुत ही इंप्रेसिव खिलाड़ी हैं। आईपीएल में उन्हें पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी प्राइज में खरीदा। जिसके बाद उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई। अय्यर भले ही पिछले साल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन इस बल्लेबाज में वो काबिलियत है जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की नैया पार लगा सकते हैं। इस बार के सीजन में तो उनके पास फॉर्म भी मौजूद है। जिससे वो उनके लिए पूरे सीजन एक्स-फैक्टर का रोल अदा कर सकते हैं।
बॉलर (टिम साउदी)- न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को पिछले ही साल अपनी नेशनल टीम की रेगुलर टेस्ट कैंप्टेसी हाथ लगी है। टिम साउदी सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। टिम साउदी ने पिछले सीजन जो भी मौक मिला, वहां काफी बेहतरीन गेंदबाज करने में कायमाब रहे थे। ऐसे में वो इस टीम की गेंदबाजी की धुरी कहे जा सकते हैं। साउदी चल निकले तो अपनी टीम के लिए अलग ही प्रभाव छोड़ सकते हैं।
# राजस्थान रॉयल्स
बैट्समैन (जोस बटलर)- आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स भले ही खिताब जीतने से चूक गई हो, लेकिन उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर लिडिंग रन स्कोरर रहे। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर टी20 फॉर्मेट के काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। जोस बटलर में सबसे खास बात लगातार रन और बड़ा स्कोर करने की क्षमता है। इस काबिलियत का वो इस सीजन भी बड़ा रूप दिखा सकते हैं। बिना किसी शक और सवाल के राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर ही सबसे बड़ा एक्स-फैक्टर होंगे।
बॉलर (युजवेन्द्र चहल)- भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेन्द्र चहल किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस कलाई के स्पिन गेंदबाज की गेंदबाजी में ऐसी लालच है, कि किसी भी बल्लेबाज को उस योजना में फंसाया जा सकता है। युजवेन्द्र चहल ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। चहल ने पिछले साल पर्पल कैप अपने सिर पर सजायी थी, ऐसे में इस बार भी उनकी टीम को गेंदबाजी में उन्हें एक्स-फैक्टर के रूप में देखा जा सकता है।
# गुजरात टाइटंस
बैट्समैन (शुभमन गिल)- भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक युवा बल्लेबाज का बल्ला खूब बोल रहा है, जिससे विरोधी टीमें हैरान परेशान हो चुकी है। इस बल्लेबाज को नाम शुभमन गिल है। जिन्होंने वनडे क्रिकेट में धूम मचा कर रखी हुई है। शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खास सदस्य हैं। उन्होंने गुजरात की जीत में पिछले साल एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऐसे में इस बार भी फॉर्म और उनके खेलने के स्टाइल को देखते हुए इस डिफेंडिंग चैंपियन टीम को काफी आस है। गिल अपनी टीम के लिए खास फैक्टर होंगे।
बॉलर (राशिद खान)- विश्व क्रिकेट में सनसनी बन चुके अफगान मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान अगर किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो वो सबसे बड़े फैक्टर माने जाते हैं। इसी तरह का इफेक्ट वो पिछले कई साल से आईपीएल में छोड़ रहे हैं। पिछले सीजन नई टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन चुके राशिद खान से उनकी टीम को बहुत ही बड़ी उम्मीदें इस सीजन भी रहेंगी। जिस तरह से अपनी गेंदबाजी से रन बचाने के साथ ही राशिद खान विकेट निकालते रहते हैं, गेंदबाजी में तो वहीं सबसे बड़ा एक्स-फैक्टर होने वाले हैं।
# सनराइजर्स हैदराबाद
बैट्समैन (मयंक अग्रवाल)- भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया से टिकट कटता जा रहा है, लेकिन आईपीएल की बात करें तो उनका प्रभाव अभी भी कायम है। आईपीएल में पिछले सीजन तक मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान हुआ करते थे। उन्हें इस बार के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया, लेकिन सनराइजर्स ने बड़ा दांव खेल अपने पाले में किया। मयंक अग्रवाल एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो लगातार रन कर सकते हैं। ऐसे में वो इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं, साथ ही उन्हें एक्स फैक्टर भी माना जा सकता है।
बॉलर (उमरान मलिक)- आईपीएल में एक से एक खतरनाक गेंदबाजो को देखा गया है। जब इस लीग में स्पीड स्टार्स की बात होती है, तो ज्यादातर विदेशी गेंदबाजों के नाम ही आगे रहते हैं, लेकिन इस तस्वीर को पिछले 2 सीजन में भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बदल दिया है। जम्मू-कश्मीर के इस युवा सनसनी ने जबरदस्त स्पीड दिखायी है। वो लगातार 150 प्रति किमी रफ्तार से गेंद डाल लेते हैं। उमारन की रफ्तार ने उन्हें सनराइजर्स की टीम में जगह दिलाई और वो प्रभाव भी छोड़ रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके बाद इस बार वो ऑरेंज आर्मी के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज हो सकते हैं।
# दिल्ली कैपिटल्स
बैट्समैन (डेविड वार्नर)- आईपीएल के मंच पर भारतीय क्रिकेटर्स का तो खूब बोलबाला रहा है, लेकिन जब विदेशी खिलाड़ियों में प्रभावशाली खिलाड़ी की बात करें तो एक नाम किसी से छुपा नहीं है, वो हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर। इस कंगारू खिलाड़ी का इस लीग में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। कईं साल कर सनराइजर्स हैदराबाद में खेलने वाले वार्नर को पिछले ही सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में मौका मिला, जिसे उन्होंने खूब भुनाया। उनके अंदाज निरंतरता और बड़ी पारियां खेलने का माद्दा है, उसे देख तो वो इस टीम के लिए प्रमुख फैक्टर होने वाले हैं।
बॉलर ( कुलदीप यादव)- टीम इंडिया में एक बार फिर से कुलदीप यादव की गेंदबाजी का जादू देखने को मिल रहा है। कुलदीप यादव ने बीच के कुछ सालों में अपना स्थान खो दिया था, लेकिन वो एक बार फिर से जगह भी बना चुके हैं और लय में भी दिख रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने कुलदीप कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी फिरकी की तान पर जिस तरह से बल्लेबाज नाच रहे हैं, उसे देख तो इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स को अपने इस गेंदबाज पर काफी उम्मीदें हैं।
# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बैट्समैन (विराट कोहली)- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और रन मशीन विराट कोहली एक बार फिर से अपना दम भरने लगे हैं। एशिया कप 2022 से पहले आउट ऑफ फॉर्म में रहे विराट कोहली की फॉर्म फिर से उफान पर है। वनडे और टी20 क्रिकेट दोनों ही में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली से आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी को आस जगी है। कोहली जिस निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं, उसे देख तो आरसीबी के लिए वो बड़ा एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं।
बॉलर (मोहम्मद सिराज)- भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अलग ही फॉर्म में दिख रहे हैं। भारत के इस तेज गेंदबाज का जलवा ऐसा है कि वो अपनी स्विंग और स्पीड से हर किसी को हैरान कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था, लेकिन जिस अंदाज में मौजूदा फॉर्म है, उसे देखते हुए उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। सिराज इस सीजन आरसीबी के लिए बड़ा एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
# पंजाब किंग्स
बैट्समैन (जॉनी बेयरेस्टो)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास मौजूदा दौर में एक परफेक्ट टीम है। इस टीम में सभी तरह के फॉर्मेट खेलने के लिए ऐसा संयोजन मौजूद है, जिसे अलग-अलग भूमिका दी जा सकती है। इसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का नाम बिल्कुल भी अलग नहीं किया जा सकता है। आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए जॉनी बेयरेस्टो बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम को ओपनिंग में जबरदस्त शुरुआत दिलाकर जीत की नींव रख सकते हैं। हाल में तो फॉर्म भी उनके साथ है, जो अपनी टीम का बड़ा फायदा दे सकते हैं।
बॉलर (अर्शदीप सिंह)- आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स ने युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बरकरार रखा। पंजाब के इस यंग बॉलर की गेंदबाजी में जबरदस्त वेरिएशन देखी गई है। अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से पिछले ही साल टी20 विश्व कप के दौरान गेंदबाजी की, उसे देखते हुए वो इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम के सबसे खास गेंदबाज रहेंगे। वो ना केवल विकेट निकालने की कला जानते हैं, बल्कि साथ ही उनमें रन रोकने की क्षमता भी है। जिससे कहा जा सकता है कि वो इस टीम की गेंदबाजी के प्रमुख अंक रहेंगे।
# लखनऊ सुपरजॉयंट्स
बैट्समैन (केएल राहुल)- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल एक बार जब लय में आ जाते हैं, तो उन्हें रोकना बड़ा मुश्किल है। आईपीएल में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल वैसे भी पिछले कुछ सीजन लगातार रन कर रहे हैं। उनमें सबसे खास बात कंसिस्टेंसी रही है, जो लगातार स्कोर करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में लखनऊ सुपरजॉंयट्स के खेमे को अपने कप्तान से फिर से वैसी ही आस होगी। ऐसे में आईपीएल के 16वें सीजन में केएल राहुल अपनी टीम की बल्लेबाजी में एक्स-फैक्टर होने जा रहे हैं, ऐसा माना जा सकता है।
बॉलर ( रवि बिश्नोई)- आईपीएल के पिछले ही सीजन में उतरने वाली टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया। रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। इस यंग टैलेंट में विकेट निकालने की खूबी है वो पूरी सीजन लखनऊ के लिए काफी बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं। बिश्नोई ने पिछले सीजन भी बढ़िया गेंदबाजी की थी, और उनसे इस बार भी उनकी टीम को वैसी ही कुछ उम्मीदें रहेंगी।