Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने इंटरनेशनल करियर की यादगार शुरुआत की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इस युवा बल्लेबाज ने अपनी डेब्यू पारी में ही शानदार आगाज करते हुए शतक ठोका। कैरेबियाई सरजमीं पर अपने करियर की शुरुआत के मिले मौके को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में भुनाते हुए 171 रनों की मैराथन पारी खेले और भारत के लिए डेब्यू मैच में ही शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने।

यशस्वी जायसवाल ने की करियर की शानदार शुरुआत

पिछले कुछ साल में घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में धूम मचा रहे 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में कैरेबियाई जाने का टिकट मिला। उन्हें मौका मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पहले ही टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतारा, जहां उन्होंने निराश नहीं किया और कमाल की पारी खेली। इस पारी में मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिखाया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए भविष्य का सितारा साबित होने की कुव्वत रखते हैं। जहां उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया।

Yashasvi Jaiswal
yashasvi jaiswal

ये भी पढ़े- Suryakumar Yadav: एबी डीविलियर्स हुए सूर्यकुमार यादव के कायल, लेकिन बताया सूर्या के सामने क्या होगी चुनौती?

शतक के बाद भावुक यशस्वी ने पिता को किया था वीडियो कॉल, बाप-बेटे हुए भावुक

अपनी जी-तोड़ मेहनत और कड़े संघर्ष के बूते यहां तक पहुंचने के बाद जब बेटा इतनी यादगार शुरुआत करें तो परिवार के साथ इसके इमोशन की कोई सीमा नहीं होती है। नेशनल टीम में एन्ट्री करते ही इस जबरदस्त शुरुआत के बाद यशस्वी जायसवाल बहुत ही भावुक हो गए और अपने पिता को भारत के समयानुसार सुबह करीब 4 बजे वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान इस युवा हुनरमंद खिलाड़ी के पिता के सामने आंसू निकल गए तो वहीं अपने बेटे के आंसू को देख खुद पिता की आंखें भर आयी।

यशस्वी ने पिता को कॉल कर रोते हुए पूछा, पापा खुश हो ना आप

इस लंबे समय तक याद रखने वाली पारी को खेलने के बाद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने पिता भूपेन्द्र जायसवाल को सुबह करीब साढ़े चार पर वीडियो कॉल किया। इसका खुलासा यशस्वी के पिता भूपेन्द्र जायसवाल ने किया, जिन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, उसने शतक के बाद सुबह करीब साढ़े चार बजे कॉल किया और वो अपने आंसू रोक नहीं पाया। मैं भी रोया। काफी इमोशनल मोमेंट था। उसने ज़्यादा देर बात नहीं की क्योंकि वो थका हुआ था। उसने सिर्फ मुझसे पूछा कि पापा आप खुश हो ना।