Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले करीब 2 साल में एक अलग ही मुकाम पह जा पहुंचे हैं। इस बल्लेबाज ने अपनी काबिलियत को कुछ इस तरह से पेश किया है कि उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से होने लगी है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक बहुत ही खास छाप छोड़ी है, जिसमें सबसे ज्यादा उनके अनोखे शॉट्स को लेकर चर्चा रहती है। इस बल्लेबाज के पास मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने की कला ने ही उनका नाम एबी जैसे महान बल्लेबाज के साथ जोड़ा है।

एबी डीविलियर्स ने सूर्यकुमार याद की तारीफ के साथ ही कर दिया आगाह

टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज से आज कोई भी गेंदबाज खौफ खाए बिना नहीं रह सकता। लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने उन्हें आने वाली चुनौती से आगाह किया है। एबी ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर खुलकर बात की। इस दिग्गज खिलाड़ी ने सबसे बड़ी बात कही कि उनके पास भी वो शॉट नहीं थे जो सूर्यकुमार यादव खेलने हैं। इसके साथ ही सूर्या और उनमें कईं समानता होने की भी बात कही। एबी ने तारीफ करने के साथ ही सूर्यकुमार यादव के सामने आने वाले चुनौती की भी बात की।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

ये भी पढ़े- Rishabh Pant: वापसी के बाद भी ऋषभ पंत का विकेटकीपिंग करना मुश्किल, इस अपडेट ने फैंस को किया हैरान

एबी ने कही बड़ी बात सूर्या के पास वो शॉट्स जो उनके पास भी नहीं

एबी डीविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त तारीफ की जिसमें साफ शब्दों में ये कहा कि सूर्या के पास वो शॉट्स मौजूद हैं, जो वो भी कभी नहीं खेल पाए। इसे लेकर कहा कि, वह एक लाजवाब बल्लेबाज है, वह कुछ ऐसे शॉट्स खेलता है, जो मैने अपने पूरे करियर में खुद कभी नहीं खेला। सूर्य कुमार यादव का बेस्ट अभी आना है और आने वाले दिनों में वह और बेहतर खिलाड़ी बनेंगे। उन्हें अभी काफी आगे जाना है।

सूर्यकुमार को निरंतरता बनाए रखना होगी सबसे बड़ी चुनौती

एबी डीविलियर्स ने आगे सूर्यकुमार यादव को आने वाले समय में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इस बारे में जिक्र किया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की है। उन्हें टेस्ट, वनडे और टी-20 के गेम को समझना होगा और उस हिसाब से प्रदर्शन करना होगा।इसके साथ ही इस प्रोटियाज खिलाड़ी ने सूर्या और उनमें समानता की भी बात की और कहा कि, मेरे और सूर्या के खेल में काफी समानता है, वह जिस तरह से गियर बदलते हैं, तो वह देखना काफी मजेदार होता है. वह मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं।