India four of South Africa
India four of South Africa

Team India four of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले ही दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में निराश होना पड़ा। अब इसी निराशा को पीछे छोड़ते हुए अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन पर जुट गई है। जहां इसी महीनें दक्षिण अफ्रीका का एक चुनौतीपूर्ण दौरा करना है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मैन इन ब्ल्यू को तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज में हिस्सा लेना है। जिसका आगाज 10 दिसंबर से होने जा रहा है। करीब एक महीनें के प्रोटियाज दौरे पर टीम इंडिया 7 जनवरी 2024 को समापन होने जा रहा है।

भारत को दक्षिण अफ्रीका में खेलनी है तीनों फॉर्मेट की सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत करनी है, जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच गांधी-मंडेला ट्रॉफी के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस तरह से भारत को इस दौरे पर कुल 8 मैच खेलने हैं।

Team India tour of South Africa
India tour of South Africa

ये भी पढ़े-AFG tour of India: अफगानिस्तान जनवरी में करेगी भारत का दौरा, दोनों देशों के बीच कब और कितने मैचों की होगी सीरीज, देखे शेड्यूल

10 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा दक्षिण अफ्रीका दौरा पूरा

इस दौरे पर टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरे मैच नए वेन्यू गकेबेरहा में 12 दिसंबर को होगा। जिसके बाद तीसरा और अंतिम टी20 मैच जॉहानिसबर्ग में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। तीनों ही टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 पर शुरू होंगे। इसके बाद दोनों ही टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में 17 दिसंबर से आमना-सामना करेंगी। पहला मैच जॉहानिसबर्ग में शाम को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकेबेरहा और 21 दिसंबर को पार्ल में खेले जाने वाला तीसरा मैच होगा। दोनों ही मैच भारत के समयनुसार शाम को 4.30 बजे खेले जाएंगे।

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे को मात देने के लिए उतरेंगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन होगी, जहां 26 से 30 दिसंबर तक पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में दोपहर 1.30 शुरू होगा। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में अगले साल 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

3 मैचों की टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम (भारतीय समयानुसार)
1ST टी2010 दिसंबरडरबन9.30 रात
2ND टी2012 दिसंबरगकेबेरहा9.30 रात
3RD टी2014 दिसंबरजॉहानिसबर्ग9.30 रात

3 मैचों की वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम (भारतीय समयानुसार)
1ST वनडे17 दिसंबरजॉहानिसबर्ग1.30 दोपहर
2ND वनडे19 दिसंबरगकेबेरहा4.30 शाम
3RD वनडे21 दिसंबरपार्ल4.30 शाम

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम (भारतीय समयानुसार)
1st टेस्ट26 से 30 दिसंबरसेंचुरियन1.30 दोपहर
2nd  टेस्ट3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024केपटाउन2.00 दोपहर