UMRAN MALIK
UMRAN MALIK (Source_Twitter)

TEAM INDIA : क्रिकेट गलियारों अक्सर ही ये चर्चा रहती है कि भारतीय क्रिकेट टीम की पेस बैटरी में वो बात नहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड या पाकिस्तान के पास है। टीम इंडिया के पास एक से एक नामी तेज गेंदबाज तो जरूर हैं, लेकिन इन बाकी टीमों के रफ्तार के सौदागर नहीं है, जो लगातार 145 से 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाल सके। इन टीमों के पास हमेशा ही कुछ तेज गेंदबाज ऐसे होते हैं, जिनकी रफ्तार से विरोधी टीम के खेमे में खौफ का माहौल जरूर बन जाता है। इनके पास ऐसे कई गेंदबाज होते हैं, जिनकी गेंदों में बूलेट ट्रेन या गन जैसी स्पीड है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में इस परिपाटी को बदलने की कोशिश की, जिसमें कुछ ऐसे गेंदबाज आए, जिन्होंने एक मैच में एकाध गेंद को 150 किमी प्रतिघंटे के पास पहुंचा दिया हो। या फिर कभी कभार 1 से ज्यादा गेंद डेढ़ सौ से ज्यादा किमी प्रतिघंटे पर दिख जाया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। टीम इंडिया को पिछले कुछ महीनों में एक ऐसा गेंदबाज हाथ लग गया है, जो एक मैच में नहीं बल्कि एक ही ओवर में 4 से 5 गेंद में 150 की गति को पार करने की क्षमता दिखा रहा है।

टीम इंडिया का रफ्तार का सौदागर, उमरान ने भारत के लिए डाली सबसे तेज गेंद

जी हां… मैन इन ब्ल्यू को एक रफ्तार का सौदागर हाथ लग गया है… जो जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक हैं। ये युवा गेंदबाज अपनी रफ्तार से चौंकानें वाला प्रदर्शन कर रहा है, इनकी गेंदबाजी में वो गति दिख रही है, जो हमें आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड जैसी टीमों के गेंदबाजों में नजर आया करती है।

उमरान मलिक ने साल 2021 के आईपीएल में मौका मिलने के बाद ही अपनी गेंदबाजी में हैरतअंगेज स्पीड दर्ज करायी। इसके बाद 2022 के आईपीएल में तो कुछ अलग ही रंग देखने को मिला, जहां उमरान के एक ओवर की सभी गेंद 150 के पार होने लगी, जिसमें एक गेंद तो 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर भी पहुंच गई।

156 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार ने डाली गेंद, अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

इसके बाद इस स्पीड स्टार को जल्द ही टीम इंडिया का टिकट मिल गया। अब उमरान देश की टीम की जर्सी में भी स्पीड गन साबित हो रहे हैं, जिसका एक और नमूना मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला। यहां उमरान मलिक श्रीलंका की पारी के दौरान एक गेंद 156 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी। उन्होंने इस गेंद के साथ ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से सबसे तेज गेंद डालने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले जम्मू एक्सप्रेस ने श्रीलंका के खिलाफ ही करीब हफ्ते भर पहले टी20 सीरीज में एक गेंद डाली थी, जिसकी गति 155 किमी प्रतिघंटे की दर्ज की गई थी। उन्होंने इस दौरान इससे पहले भारत के सबसे गेंद डालते वाले जसप्रीत बुमराह को पीछे किया था, जिनके नाम सबसे तेज गेंद 153.36 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से थी। वहीं मोहम्मद शमी 153.3 और नवदीप सैनी के नाम 152.8 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद डालने का रिकॉर्ड था।

अब भारत के पास भी आ चुकी है स्पीड गन

लेकिन एक ही सप्ताह में उमरान मलिक ने इन सभी गेंदबाजों को टी20 सीरीज में पीछे किया, तो वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने खुद के रिकॉर्ड से भी आगे निकल गए। अब भारतीय टीम भी स्पीड के मामले में बाकी कुछ टीमों की कतार में खड़ी हो गई है, जहां उन्हें स्पीड गन मिल गया है, जो एक ही मैच में कई गेंद 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाल सकता है। इसके रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में उमरान ने 17 मैचों में 24 विकेट झटके हैं, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 वनडे मैचों में 10 विकेट औ 6 टी20 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं।

शोएब अख्तर के नाम है सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को माना जाता है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे इन्होंने अपने पूरे करियर में रफ्तार से बल्लेबाजों को खूब डराया। अब इसी राह पर उमरान मलिक चल पड़े हैं। अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के ही नाम है, जिन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। अब माना जा रहा है कि भारत के युवा स्पीड स्टार उमरान मलिक शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वैसे ये तो वक्त ही बताएगा कि 21 साल पुराना पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड कौन और कब तोड़ेगा?

इसे भी पढ़ें: IPL 2024 :आईपीएल के 17वें सीजन का क्या हो सकता है शेड्यूल, कब खेला जाएगा फाइनल मैच, लाइव टेलिकास्ट, टीमें, फॉर्मेट और वो सब जो जानना चाहेंगे आप