Team India
Rahul Dravid

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार को करीब एक महीनें से भी ज्यादा का वक्त बित गया है। भारतीय टीम अब अपने अगले इंटरनेशनल सीरीज में जुट गई है, लेकिन अब तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर कोच तक के दिमाग से इस हार का गम कम नहीं हो सका है। जिसका एक बार फिर से नजारा देखा गया। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को फिर से ऑस्ट्रेलिया से मिली वर्ल्ड कप फाइनल मैच की हार याद आ गई।

वर्ल्ड कप की हार को एक बार फिर से किया राहुल द्रविड़ ने याद

जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टीम लिमिटेड ओवर्स की दोनों ही सीरीज खत्म होने के बाद 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है। इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मिली हार याद आ गई। राहुल द्रविड़ ने फाइनल मैच में मिली इस हार को दिल तोड़ने वाली हार करार दिया और उससे उबरकर आगे बढ़ने की बात कही है।

Team India
Team India

ये भी पढ़े- IND VS SA 1st  Test Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

वर्ल्ड कप की हार पर द्रविड़ ने कही दिल छू लेने वाली बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर, बॉक्सिंग डे के दिन शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में सभी सीनियर खिलाड़ी लौट आए हैं, तो साथ ही कोच राहुल द्रविड़ भी वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की हार पर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये हार भुलायी नहीं जा सकती है, लेकिन इससे आगे बढ़ना होगा।

दिल तोड़ने वाली हार, लेकिन हार से उबरकर बढ़ना होगा आगे

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है और हमारे सामने एक महत्वपूर्ण सीरीज है। यह सभी सीरीज एक अन्य आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में काफी मायने रखती हैं। आपके पास निराशा में डूबे रहने के लिए वक्त नहीं होता। आपको उससे उबरकर आगे बढ़ना होता है और हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया।

निराशा से बढ़ना होगा है आगे, हमारे खिलाड़ी निराशा से उबरने में माहिर- द्रविड़

उन्होंने आगे कहा कि, हम निराश थे, लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं। मुझे लगता है कि हमारी वनडे टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज जीती। खिलाड़ी निराशा से उबरकर आगे बढ़ने में माहिर होते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ऐसा करना सिखाया जाता है। आपको इससे बाहर निकलना होता है और आप लंबे समय तक निराशा के साथ नहीं जी सकते हैं। इससे अगले मैच में आपका प्रदर्शन प्रभावित होगा।

कोच राहुल द्रविड़ को दक्षिण अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

वहीं इसके बाद राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका में खेलने को लेकर अपनी बात रखी और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यहां पर खेलना आसान नहीं रहा है। द्रविड़ ने कहा कि, “आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यहां खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन हमने यहां अच्छा प्रदर्शन भी किया है। ऐसा नहीं है कि यहां खेलना असंभव है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में यहां उछाल असमान होता है। आपको यहां इंग्लैंड की तरह अधिक स्विंग या ऑस्ट्रेलिया की तरह पर्याप्त गति और उछाल नहीं मिलता है।