Team India Announce
Team India Announce

Team India Announce: भारतीय सरजमीं पर इस महीनें के आखिर में शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड(India vs England) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार रात को टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम का चयन किया है।

यूपी के ध्रुव जुरेल को मौका, ईशान किशन को बाहर कर चौंकाया

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और विशाखापट्टनम में होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता में टीम का चयन किया गया। जिसमें चयनकर्ताओं ने वैसे तो अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों को ही जगह दी है, लेकिन इसमें सेलेक्टर्स ने अपने एक फैसले से चौंका दिया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है। ध्रुव जुरेल पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ईशान किशन को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है।

Team India Announce
Dhruv Jurel-Ishan Kishan

ये भी पढ़े-IND vs AFG: मोहाली में भारत को जीत दिलाने वाले शिवम दुबे ने महेन्द्र सिंह धोनी को दिया श्रेय, माही के लिए कह दी खास बात

शार्दुल-कृष्णा की छुट्टी, शमी चोटिल होने की वजह से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा हुई है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ने वाले ईशान किशन पर बोर्ड का हंटर चला है। किशन को इसकी बड़ी किमत चुकानी पड़ी है। वहीं टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराश करने वाले दो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम के हाल ही में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट ना हो पाने की वजह से टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं आवेश खान के रूप में तेज गेंदबाज की एन्ट्री हुई है।

चोटिल ऋतुराज भी बाहर, श्रेयस अय्यर जगह बनाने में सफल

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ अपनी चोट की वजह से यहां भी टीम से दूर रहेंगे, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोट लगी थी। वहीं पिछली टेस्ट सीरीज में बल्ले से नाकाम रहने वाले श्रेयस अय्यर जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा टीम में केएल राहुल और केएस भरत के रूप में 2 और विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। बल्लेबाजी में रोहित, विराट, गिल के साथ ही यशस्वी के बूते टीम काफी अच्छी दिख रही है, तो वहीं गेंदबाजी में 4 तेज गेंदबाजों के साथ 4 स्पिन गेंदबाजों को चुना गया है, जिसमें अक्षर पटेल की वापसी हुई है, तो वहीं अश्विन-जडेजा की जोड़ी के साथ कुलदीप मौजूद होंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा मुकेश कुमार भी शामिल हैं।

पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल,  शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार