IPL 2024
Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल इस युवा खिलाड़ी को कार एक्सीडेंट में गंभीर चोटें लगी थी, जिसके बाद से वो लगातार क्रिकेट से दूर हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी के फिट ना होने से टीम इंडिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक के बाद एक सीरीज और टूर्नामेंट गुजर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को उनके बगैर ही मैदान में उतरना पड़ रहा है।

ऋषभ पंत कब करेंगे वापसी, आकाश चोपड़ा ने लगाया अनुमान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अब सिर पर है, फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर ऋषभ पंत कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आएंगे, ये सवाल हर किसी फैंस के मन में हिचकोले मार रहा है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कंमेटेटर के तौर पर खास नाम कर चुके आकाश चोपड़ा ने बड़ा अनुमान लगाया है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि कब तक पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

RISHABH PANT
RISHABH PANT

ये भी पढ़े- South Africa Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, आईपीएल के इस युवा खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

अभी तो पंत की वापसी नहीं है इतनी आसान

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, “ऋषभ पंत ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल लंबे समय बाद बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। अब उनके वीडियो आए हैं, जिनसे लग रहा है कि वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने बॉलिंग मशीन के खिलाफ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। उन्होंने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के खिलाफ खेलना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी पंत की वापसी तो बहुत दूर है।

ऋषभ पंत को बताया महेन्द्र सिंह धोनी जैसा मजबूत खिलाड़ी

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी के साथ करते हुए उन्हें काफी मजबूत करार दिया। जिसमें उन्होंने “अच्छी बात है कि वो (ऋषभ पंत) काफी मजबूत हैं। मैं जिससे भी मिलता हूं, उसे कहता हूं कि इस पहाड़ी लड़के में काफी दम है। ऐसा एमएस धोनी के साथ भी था कि वो काफी लंबे समय तक चोटिल नहीं होते थे। पंत भी उसी श्रेणी के खिलाड़ी हैं। मेरा मतलब है कि वह काफी ज्यादा फिट है, उनके जीन्स ही अच्छे हैं। इस वजह से दो के बजाय सिर्फ एक सर्जरी से ही उनका काम हो गया।चूंकि विकेटकीपर हैं, तो उनका वर्कलोड ज्यादा है, तो हो सकता है कि वह अभी भी समय लेंगे।”

आईपीएल 2024 या टी20 वर्ल्ड कप तक वापसी करने का अनुमान

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद ऋषभ पंत की वापसी कब तक हो सकती है, इस बारे में भी बताया, उनका मानना है कि पंत अगले साल आईपीएल या टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं। इस दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि,

“आमतौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंत अगले आईपीएल या टी20 विश्व कप तक शायद फिट हो जाए, तो चलिए देखते हैं। भगवान करें कि सब अच्छा रहे। अच्छे दृष्य आ रहे हैं, हम तो इतने में ही खुश हो जाते हैं, कि चलो लड़का हिलने-डुलने और खेलने तो लगा है।”