South Africa Squad
South Africa

South Africa Squad: भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले इन दिनों सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। जिसमें इस वर्ल्ड कप में खेलने जा रही दो सबसे बेहतरीन टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट का रोमांच नजर आने वाला है। वर्ल्ड कप में अपने चोकर्स के ठप्पे को मिटाने को देख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की मेजबानी करेगी।

दक्षिण अफ्रीका ने किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका अपने घर में इसी महीनें के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलने जा रही है। 30 अगस्त से शुरू हो रही इस जंग के लिए सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 और वनडे दोनों ही स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी एक मजबूत टीम चुनी है, जो ऑस्ट्रेसिया से लोहा लेने को तैयार है।

SA vs AUS 2023: South Africa announced the squad for T20I and ODI Series against Australia 2023, Dewald Brevis's maiden call for ODI and T20I series
SA vs AUS 2023: South Africa Squad

ये भी पढ़े-Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप में कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड, किसे मिलेगा मौका, कौन होगा बाहर, देखे क्या हो सकता है कॉम्बिनेशन

डेवाल्ड ब्रेविस को मिली वनडे सीरीज में जगह, पहली बार खेलेंगे नेशनल टीम का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी कुछ शानदार पारियों से पहचान बना चुके बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है। ब्रेविस को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना है। जिससे साफ होता है कि दक्षिण अफ्रीका ब्रेविस को वर्ल्ड कप की योजना में देख रही है। इस युवा प्रोटियाज खिलाड़ी ने 2022 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जब उन्होंने 506 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा के कंधों पर ही रहेगी। जिसमें कुछ अन्य युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है।

टी20 सीरीज में भी कुछ नए चेहरों को मिला मौका

वहीं टी20 सीरीज के लिए एडेन मार्करम को कप्तान बनाया गया है। टी20 फॉर्मेट की टीम में नए चेहरों के रूप में डोनोवान फरेरा और मैथ्यू ब्रीट्जके को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे की शुरुआत 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगी जिसका दूसरा मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा, तो वहीं तीसरा और अंतिम मैच 3 सितंबर को होगा। जिसके बाद 7 सितंबर से 17 सितंबर तक 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड

एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवान फरेरा, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हैंड्रिक्स, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वान डार डुसेन

5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएटजी, क्विंटन डिकॉक, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन