IPL Auction 2023: इन 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई फ्रेंचाइजी, इतनी बड़ी राशि में किया अपने पाले में शामिल, जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL Auction 2024

IPL Auction 2023: विश्व क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े मंच इंडियन प्रीमियर लीग ने अब तक के अपने सफर में कईं खिलाड़ियों को रातों-रात स्टार बनाया है। इस मेगा टी20 लीग का मिनी ऑक्शन 2024 भी कुछ खिलाड़ियों के लिए वैसा ही साबित हो रहा है, जहां दो अनजान चेहरें आज हर किसी की जुबां पर आ गए हैं। दुबई में चल रहे मिनी ऑक्शन के दौरान भारत के दो अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी और शुभम दुबे ने इस बड़े मंच पर खेलने का ना केवल मौका हासिल किया है, बल्कि उन्हें भारी-भरकम प्राइज के साथ फ्रेंचाइजी ने अपने पाले में किया है।

समीर रिजवी और शुभम दुबे बने रातों-रात करोड़पति

आईपीएल के इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की रिकॉर्ड तोड़ किमत के बीच भारत के 2 नौजवान अनजान चेहरे समीर रिजवी और शुभम दुबे करोड़पति बन गए हैं। समीर रिजवी को जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी राशि के साथ अपने पाले में किया है, तो वहीं शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना दिया है। इसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये दो खिलाड़ी कौन हैं और कहां से हैं। तो चलिए इन अनजान चेहरें के बारे में जानते हैं कुछ खास…

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दूसरा सेट पूरा, पैट कमिंस से लेकर डैरिल मिचेल और हर्षल पटेल पर पैसों की बारिश

कौन है समीर रिजवी, जो ले उड़े 8.4 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश के 20 साल के एक नौजवान खिलाड़ी समीर रिजवी जिसने सपने में भी नहीं सोचा था, कि वो इस केशरिच लीग में इतनी बड़ी रकम हासिल करेंगे। लेकिन इस युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज को लेकर फ्रेंचाइजी के बी जबरदस्त होड़ दिखी। 20 लाख की बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी का नाम जैसे ही ऑक्शनर के हाथ में आया, इसके बाद ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भिड़ पड़े। दोनों ही फ्रेंचाइजी समीर रिजवी के पीछे ऐसे पड़े कि कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था, और आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा अनकैप्ड खिलाड़ी को 8.4 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने साथ कर लिया। समीर रिजवी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में यूपी प्रीमियर लीग में अपनी जबरदस्त क्षमता दिखायी। जहां उन्होंने यूपी प्रीमियर लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुए 9 पारी में 455 रन जड़े थे। इस दौरान वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने थे।

Sameer Rizvi

शुभम दुबे को भी मिली 5.8 करोड़ की राशि

आईपीएल के मंच ने कईं अनजान चेहरों को रातों-रात स्टार बनाया है, जिसमें एक नाम आज के मिनी ऑक्शन में शुभम दुबे का शामिल हो गया है। विदर्भ के इस युवा खतरनाक बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की शैली भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह से मिलती-जुलती है और वो उन्हीं की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं। शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख की बेस प्राइज से होकर 29 गुना ज्यादा रकम देकर राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया। इस खिलाड़ी की खासियत बड़े-बड़े छक्के लगाने की है। इस खिलाड़ी ने अब तक 20 टी20 मैचों की 19 पारियों में करीब 38 की औसत और 145 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। जिन्हें अब आईपीएल में अपना कमाल दिखाने का मौका मिला है।

Shubhman Dubay
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story