IPL 2024
Hardik Pandya

Hardik Pandya: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद से ही इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की चर्चा तेज हो चुकी है। जैसे ही वर्ल्ड कप का रोमांच खत्म हुआ, उसके अगले दिन से ही फैंस के मन में आईपीएल का क्रेज दिखने लगा है। अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर इन दिनों ट्रांसफर विंडो प्रक्रिया ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। जिसमें प्लेयर्स की हो रही ट्रेडिंग के बीच एक बड़े खिलाड़ी का ट्रेड सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है।

क्या हार्दिक को मुंबई इंडियंस कर रहा है गुजरात से ट्रेड

पिछले कुछ दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के ट्रेड की खबर छायी हुई है। कईं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की उनकी फ्रेंचाइजी अदला-बदली कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार से इस खबर में तब एक और नया मोड़ आया जब ये खबरें मिल रही हैं, कि रोहित-हार्दिक की अदला-बदली नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को एक बड़ी रकम चुकाकर फिर से अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रही है।

ये खबर भी पढ़े- IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का प्रेडिक्टेड Schedule, सभी टीमों का Squad ,कैप्टन, मैच, ग्रुप्स, वेन्यू, होम ग्राउंड, पॉइंट टेबल और वो सब-कुछ जो जानना चाहते हैं आप

मीडिया रिपोर्ट्स में छायी खबरे, हार्दिक को लेने के लिए मुंबई 15 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार

जी हां… ईएसपीएन क्रिकइंफो में चल रही एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस ने ट्रेड करने की शुरुआत कर ली है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को अपने पाले में करने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम देने को भी तैयार हो चुका है। वैसे कुछ खबरों में ये भी सुनने को मिल रहा है कि मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर के साथ हार्दिक पंड्या को ट्रांसफर विंडो के तहत अपने पाले में शामिल करना चाहता है।

हार्दिक ने गुजरात को अपनी कप्तानी में दिलाया है खिताब

वैसे अभी तक इस खबर को लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी की तरफ से पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन जिस तरह से ये चर्चा चल रही है कि दोनों ही टीमों ने हार्दिक को ट्रेड करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। हार्दिक पंड्या 2021 के आईपीएल तक मुंबई इंडियंस से ही खेला करते थे, जिसके बाद 2022 में जैसे ही नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में कदम रखा, उसके बाद हार्दिक को वहां पर कप्तान बना लिया गया और उनकी अगुवायी में गुजरात ने 2022 में पहले ही सीजन में खिताब जीता, तो 2023 में वो रनरअप रहे।

डील हुई पक्की तो आईपीएल इतिहास का होगा सबसे बड़ा ट्रेड

हार्दिक की बतौर कप्तानी इस कामयाबी को देखने के बाद तो इस खबर पर भरोसा करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस खबर ने बहुत ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रखी है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में इस बात की पुष्टी हो जाएगी कि हार्दिक गुजरात के लिए ही खेलेंगे, या मुंबई में घर वापसी करेंगे। अगर ये डील पक्की हुई तो आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या सबसे बड़े ट्रेड प्लेयर बन जाएंगे।