KOHLI-DHAWAN-WARNER (Source_Cric Tips)

IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के एक के बाद एक 15 सीजन गुजर चुके हैं। अब फैंस को 16वें सत्र का काफी इंतजार है। आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन का पिछले ही दिनों शेड्यूल जारी हो चुका है। 31 मार्च से आगाज हो रहे इस बार के सीजन के चैंपियन का फैसला 28 मई को होने जा रहा है। अब इस एडिशन की शुरुआत को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसका इंतजार फैंस के लिए इतना भी आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में हम आपके सामने एक के बाद एक रिकॉर्ड प्रस्तुत कर रहे हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज

आईपीएल के इसी इंतजार के बीच इस साल होने वाले सीजन को लेकर आपको आज हम एक और खास रिकॉर्ड से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसमें आज हम उन बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिनके बल्ले से इस मेगा टी20 लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक निकले हैं। तो चलिए स्पोर्ट्स डंका पर आज पेश करते हैं आईपीएल इतिहास के वो 3 टॉप बल्लेबाज जिनके नाम हैं, सबसे ज्यादा फिफ्टी… चलिए डालते हैं एक नजर

David-warner
David-warner (Source_India TV)

#3. विराट कोहली- 44

आईपीएल में जब भी स्वर्णिम इतिहास की बात होती है, तो इसमें एक नाम सबसे आगे रहेगा, वो है विराट कोहली… इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड किंग और रन मशीन के रूप में पहचाने जाने वाले विराट कोहली का दम आईपीएल में भी खूब नजर आता है। वो इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ना केवल सबसे ज्यादा शतक बनाने की लिस्ट में अपना नाम रखते हैं, साथ ही उनका नाम सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाजों में भी शुमार है। उन्होंने 223 मैचों में 215 अर्धशतकीय पारियां खेलकर इस लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

#2. शिखर धवन- 47

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईपीएल में हमेशा से ही अंडर रेटेड किया जाता रहा है। शिखर धवन को वो हाइप कभी नहीं मिली जैसा उनका प्रदर्शन है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस लीग में काफी जबरदस्त रहा है। धवन लगभग हर सीजन में रनों की रेस में रहते हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन जबरदस्त बल्लेबाजी करते आ रहे हैं, जो पहले ही सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं। धवन ने अब तक खेले 206 मैचों की 205 पारियों में अपने नाम 47 अर्धशतक दर्ज कराएं हैं। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

#1. डेविड वार्नर- 55

आईपीएल में विदेशी बल्लेबाजों की हमेशा से ही धूम रही है। इन विदेशी दिग्गजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनका बल्ला बहुत ही निरंतरता और लगातार बोला है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट के साथ औसत भी कमाल का रहा है। वार्नर की सबसे खास बात रही है लंबी पारियां खेलने की क्षमता, तभी तो वो इस लीग में केवल 162 मैचों की 162 पारियों में सबसे ज्यादा 55 अर्धशतक लगा चुके हैं। वो इतने कम मैचों में भी इस मामले में सबसे आगे हैं।