IPL 2023
IPL 2023 SRH VS RR (Source_icccricketschedule.com)

IPL 2023: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच पूरे क्रिकेट जगत पर छा चुका है। टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी और चर्चित लीग में से एक आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस साल के सत्र के तीसरे दिन भी डबल हेडर मुकाबले होने हैं जहां पर रविवार को दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अब तक आईपीएल के इतिहास में 1-1 बार खिताब जीत चुकी दोनों टीमों की नजरें इस बार चैंपियन बनने पर है और ऐसे में रॉयल्स और सनराइजर्स हैदरबाद इस सीजन में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

IPL 2023  में रविवार को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

इस मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहां अपने नए कप्तान और कईं नए चेहरों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दम भरने को तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले सीजन की रनरअप टीम रही राजस्थान रॉयल्स इस बार कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का खेमा काफी मजबूत दिख रहा है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद भी एडेन मार्करम की कप्तानी में कम नहीं है। तो चलिए इस मैच के प्रीव्यू पर डालते हैं नजर

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: PBKS वर्सेज KKR के बीच ऐसा रहा है हेड टू हेड, जानें क्या बारिश बनेगी बाधक, वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 स्क्वॉड और सबकुछ

वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद(तेलंगाना)

टाइमिंग- 2 अप्रैल 2023, दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम की पिच पूरी तरह से फ्लेट है। जहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले देखने को मिलती है। यहां पर लक्ष्य का पीछा काफी आसानी के साथ होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है।

वेदर रिपोर्ट- अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच आईपीएल के अब तक के इतिहास में काफी कांटेदार टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 8-8 मैच जीतने में कामयाब रही है। इस बार जीतने वाली टीम दूसरे से आगे हो जाएगी।

मैच16
सनराइजर्स हैदराबाद जीता8
राजस्थान रॉयल्स जीता8
टाई या बेनजीता0

लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल के इस सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स अपने 9 अलग-अलग भाषाओं में कमेन्ट्री के साथ मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। तो वहीं डिजिटल मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो Viacom 18 के Voot एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच64
पहली पारी में जीत27
दूसरी पारी में जीत37
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर217/7(RR VS DC), 2008
न्यूनतम स्कोर126/6(SRH VS PWI), 2013

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल्ल, संजू सैमसन(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा

दोनों टीमों का स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा