IPL 2023
IPL 2023 RCB VS DC

IPL 2023:  आईपीएल के इस साल खेले जा रहे एडिशन में फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट हो रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के 16वें सत्र में पिछले कुछ मैच काफी रोमांचक रहे हैं, जहा जंग बहुत ही टफ होती जा रही है। इसी बीच ये सीजन अपने तीसरे विकेंड पर आ पहुंचा है, जहां शनिवार को एक और डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत को लेकर बेकरार है, ऐसे में यहां फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू

इस सीजन के 20वें मैच में आरसीबी की टीम अपने घर में पूरे जोर के साथ उतरेगी। अपने पिछले मैच में लखनऊ से अंतिम गेंद में मिली हार के बाद ये कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार हार मिल रही हार के बैकफुट पर है, जो जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी। ऐसे में यहां मैच कांटे का होगा।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू (कर्नाटक)

टाइमिंग- 15 अप्रैल 2023, शनिवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- आरसीबी और दिल्ली के बीच ये मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर पिच बैटिंग के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, ऐसे में पिच का बल्लेबाज भरपूर फायदा उठाकर बड़े स्कोर बना सकते हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए इतनी ज्यादा मदद नहीं है, ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलने वाला है।

वेदर रिपोर्ट- बैंगलुरू में भी मौसम की गर्मी बढ़ गई है। हर दिन के साथ यहां गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच रही है। यहां पर शनिवार को बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम 35 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच27
आरसीबी जीता16
दिल्ली कैपिटल्स जीता10
टाई या बेनजीता1

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच83
पहली पारी में जीत33
दूसरी पारी में जीत46
टाई या बेनजीता4
उच्चतम स्कोर263/5 (RCB  VS PWI, 2013)
न्यूनतम स्कोर82 (RCB  VS KKR, 2008)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाशदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, राइली रोसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, एनरिच नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल