SRH TEAM
SRH TEAM (Source_The Indian Express)

IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल के सामने आने के बाद ही जहां एक तरफ फैंस काफी उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं सभी टीमों की नजरें भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर लग गई हैं। पिछले ही हफ्ते शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी किया, जहां 31 मार्च को इस सीजन का आगाज हो रहा है। वहीं खिताबी जंग 28 मई को होगी। ऐसे में सभी टीमों का अपना-अपना कार्यक्रम भी फिक्स हो गया है, जिससे सभी फ्रैंचाइजी कुछ कमियों को पूरा करने में लग गई हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के 3 दावेदार

इसी में लगभग सभी टीमों के कप्तान तय है, लेकिन एक टीम है, जिसके कप्तान के नाम की घोषणा होना बाकी है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। पिछले सीजन तक टीम में केन विलियम्सन कप्तान थे, लेकिन उन्हें रिलीज करने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि इस साल उनकी टीम की कमान कौन संभालने जा रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं वो 3 प्रमुख दावेदार, जिन्हें बनाया जा सकता है ऑरेंज आर्मी का अगला कप्तान…

SRH
Source: NDTV Sports

#3. राहुल त्रिपाठी

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते युवा सितारें राहुल त्रिपाठी आईपीएल के बूते एक खास पहचान बना रहे हैं। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, तभी तो उन्हें टीम इंडिया का भी टिकट मिल गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी पर पिछले सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में दांव खेला था। इस खिलाड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव रखने वाले राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें लॉंग टर्म प्लान के तहत ये जिम्मेदारी देने का दांव ऑरेंज आर्मी का टीम मैनेजमेंट खेल सकता है।

#2. मयंक अग्रवाल

आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला। इसके बाद पंजाब ने इस सलामी बल्लेबाज को टीम से रिलीज कर दिया, जिसके बाद मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल पर बड़ा दांव खेला। मयंक अग्रवाल को ऑरेंज आर्मी ने एक सलामी बल्लेबाज के साथ ही कप्तानी का विकल्प देखा होगा। इस स्टार बल्लेबाज के पास कप्तानी का पिछले सीजन का अनुभव अच्छा नहीं रहा, लेकिन नेतृत्व क्षमता से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में मयंक को सनराइजर्स का टीम मैनेजमेंट कप्तान के रूप में चुन सकता है।

#1. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम को आईपीएल के मंच पर जगह मिलते-मिलते काफी देर हो गई। वो जहां 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा था, उसके बाद पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। अब ये प्रोटियाज खिलाड़ी इस टीम के सबसे खास खिलाड़ी बन चुके हैं। पिछले साल ही उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स फ्रैंचाइजी के ही दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 टूर्नामेंट SAT20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को खिताब दिलाया था। इसके बाद ये संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है कि उन्हें आईपीएल के इस 16वें सीजन में कप्तानी दे दी जाए, जो मजबूत दावेदार दिख रहे हैं।